20 मई से शुरू हो जाएगा बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने का सिलसिला
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, सीबीएसई और आइसीएसई की 10वी और 12वी की परीक्षा का रिजल्ट 20 मई से आना शुरू होगा।
पटना [जेएनएन]। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, सीबीएसई और आइसीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 20 मई से आना शुरू हो जाएगा। सबसे पहले आइसीएसई बोर्ड का रिजल्ट आने की संभावना है। इसके बाद बिहार बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आएगा। मई के अंतिम सप्ताह से जून के पहले सप्ताह तक सभी रिजल्ट आने की संभावना है।
आइसीएसइ्र्र का रिजल्ट 24 तक
आइसीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ प्रकाशित करेगा। पटना जोन की समन्वयक एफ हसन ने बताया कि इस साल परीक्षा देर से संपन्न होने के बावजूद रिजल्ट 20 से 24 मई के बीच जारी हो जाएगा। रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी अंतिम चरण में है।
25 तक सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अधिकारियों के अनुसार 10वीं का रिजल्ट 25 मई तक घोषित कर दिया जाएगा। तैयारी अंतिम चरण में है। असुविधा होने पर भी तिथि दो-तीन दिन से ज्यादा बढऩे की आशंका नहीं है। मूल्यांकन कार्य पूरा किए हुए डेढ़ सप्ताह से अधिक हो चुका है। इस साल पटना जोन से 58,550 परीक्षार्थी स्कूल और 1,15,051 परीक्षार्थी बोर्ड बेस्ड परीक्षा में शामिल हुए थे।
12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा
सीबीएसई की 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य मंगलवार को पूरा हो गया। अंतिम दिन पेंटिंग और अर्थशास्त्र की कॉपियों की जांच गई। पटना जोन के समन्वयक राजीव रंजन ने बताया कि कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के कारण परीक्षा लेट से शुरू हुई थी। इस कारण मूल्यांकन कार्य देर से संपन्न हुआ। इस बार 12वीं का रिजल्ट जून प्रथम सप्ताह में आने की संभावना है। इस साल पटना जोन से 52579 छात्र और 28320 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं थीं। इसके लिए 218 केंद्र बनाए गए थे।
यह भी पढ़ें: बाजार में आ गया है 3D केक, Wish करेगा Happy birthday
बिहार बोर्ड पहले जारी करेगा इंटर का रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर और मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हुए एक पखवारा हो चुका है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार इंटर का रिजल्ट 22 मई के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है। मैट्रिक के परीक्षार्थियों को परिणाम जानने के लिए जून के प्रथम सप्ताह तक इंतजार करना होगा। बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में 13 लाख और मैट्रिक की परीक्षा में 17 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।