अब बिहार में चलने वाली सभी बसों में लगानी होगी किराया सूची
परिवहन विभाग ने राज्य में चलने वाली सभी बसों के अंदर आसानी से दिखाई देने वाले स्थान पर किराया सूची, परमिट एवं दूरी तालिका लगाने का निर्देश परिवहन विभाग की ओर से जारी किया गया है।

पटना। परिवहन विभाग ने राज्य में चलने वाली सभी बसों के अंदर आसानी से दिखाई देने वाले स्थान पर किराया सूची, परमिट एवं दूरी तालिका लगाने का निर्देश परिवहन विभाग की ओर से जारी किया गया है। इस संबंध में सभी बस मालिकों एवं उनके यूनियन के प्रतिनिधियों को लिखित सूचना भेज दी गई है।
परिवहन मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के तहत राज्य परिवहन प्राधिकार अथवा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा निर्गत परमिट पर विभिन्न अंतरराज्यीय अथवा अंतरक्षेत्रीय मार्गों पर परिचालित यात्री बसों के वाहन मालिकों को यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए बसों के अंदर चालक सीट के पीछे इस संबंध में सूची साटने को कहा गया है। सूची में बस का निबंधन संख्या भी लिखने को कहा गया है। अधिकारियों की मानें तो इस आदेश से जाली परमिट अथवा बगैर परमिट के अवैध रूप से परिभाषित होने वाली यात्री बसों के परिचालन पर रोक लगाने में भी काफी मदद मिलेगी। विभाग के अपर सचिव की मानें तो इसके लिए परिवहन विभाग की ओर लगातार जांच अभियान चलाया जाएगा। जाली परमिट अथवा आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी जिला परिवहन अधिकारियों को सख्ती से आदेश का अनुपालन करने को कहा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।