RBI ने कहा, बिहार के ग्रामीण बैंकों में 50 रुपये के नोट जल्द होंगे उपलब्ध
बिहार के ग्रामीण इलाकों में लोगों की परेशानी को देखते हुए रिजर्व बैंक अॉफ इंडिया ने तय किया है कि जल्द से जल्द इन इलाकों में पचास रुपये के नोट मुहैया कराये जाएंगे।
पटना [जेएनएन]। भारतीय रिजर्व बैंक अपने स्तर से 50 के नोट बड़ी संख्या में बाजार में उतारने की तैयारी में है। आरबीआई इन नोटों को बैंकों के करेंसी चेस्ट में भेजेगा। यहां से 50 रुपए की गड्डियां बैंकों के कैश काउंटरों तक पहुंचेंगी। पहले बैंक शाखाओं के माध्यम से इन नोटों की तरलता बाजार में पहुंचेगी।
आरबीआइ ने छोटे नोटों के लिए किया है वादा
मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारियों के अनुसार आरबीआई ने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को देखते हुए आने वाले सप्ताह में उन्हें छोटे नोट मुहैया कराने का वादा किया है। सूत्रों के अनुसार इसके बाद एटीएम के माध्यम से भी 50 के नोटों के ट्रांजेक्शन शुरू किए जाएंगे। नोटबंदी के दूसरे सप्ताह में एसबीआई ने एटीएम से ऐसी सुविधा देने का संकेत भी दिया था।
बिहार के ग्रामीण बैंकों में छोटे नोटों की किल्लत
बिहार में ग्रामीण बैंकों की करीब 2400 शाखाएं इन दिनों छोटे नोटों की किल्लत से जूझ रही हैं। इनमें सबसे अधिक प्रभावित हैं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाएं। हालांकि बिहार ग्रामीण बैंक और मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के हालात भी गंभीर ही हैं।
ग्रामीणों की परेशानियों के सवाल पर इन ग्रामीण बैंकों का आरोप है कि उनके प्रायोजक बैंक उन्हें छुट्टे मुहैया नहीं करा रहे हैं। नोटबंदी के बाद प्रायोजक बैंक पहले अपनी जरूरत पूरी कर रहे हैं और उसके बाद पैसा ग्रामीण क्षेत्रों को भेजा जा रहा है।
पढ़ें - पटना में नोटबंदी के बाद बड़ी बरामदगी, हवाला के पांच लाख रुपये जब्त
पहले भी आरबीआइ ने की थी कोशिश
इसके पहले दो-तीन बार एटीएम में 50 के नोट की उपलब्धता सुनिश्चित करने की योजना सफल नहीं हो सकी। सितंबर, 2015 में आरबीआई की पहल पर यह शुरू भी हुआ, परंतु आगे नहीं बढ़ सका। तब आरबीआई ने बैंकों से कहा था कि एटीएम में 50 के नोट भी डाले जाएं, ताकि ग्राहकों को छोटे नोट भी मिल सकें।
पढ़ें - ग्राहक को पता नहीं और खाते में आए 1.85 लाख, हुई 51500 की निकासी भी
बैंकों ने छोटे नोट एटीएम में डालने से कर दिया था इंकार
आरबीआई की सलाह पर कुछ बैंकों ने अपने एटीएम में 50 रुपए के नोट डालने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी थी। अगस्त, 2013 में आरबीआई ने पहली बार बैंकों से एटीएम में 10, 20 और 50 रुपए के नोट भी डालने को कहा था, लेकिन बैंकों ने इससे सीधा इनकार किया था।
जबकि बैंकिंग एक्सपर्ट्स इससे अलग राय रखते हैं। उनका मानना है कि बैंक अपने मुनाफे और वेंडर अपनी सुविधा के लिए छोटे नोट डालने से बचते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।