नोटबंदी पर मिला नीतीश का साथ, तो बोले रामविलास - नीतीश हैं हिम्मती..
नोटबंदी के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार का साथ देने की बात कही है। अाज पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश ने हिम्मत दिखाई है।
पटना [जेएनएन]। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार का साथ देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू को धन्यवाद दिया है।
रामविलास पासवान ने मुख्यमंत्री नतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि 'नीतीश ने नोटबंदी का समर्थन कर जो हिम्मत दिखाई है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि जो लोग भी इसका विरोध कर रहे है वे परेशान लोग हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर जदयू के समर्थन से कांग्रेस और राजद को परेशानी हो रही है तो वे अलग क्यों नहीं हो जाते?
बताते चलें कि कल जदयू की मुख्यमंत्री आवास पर दो घंटे चली बैठक के बाद पार्टी ने यह फैसला लिया कि नोटबंदी के मामले पर वह केंद्र सरकार का साथ देता रहेगा। इस फैसले के बाद राजद और कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी है, अबतक उधर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन राजनीतिक महकमे में इस फैसले को लेकर तनाव हो सकता है। वहीं एनडीए नेताओं ने नीतीश कुमार के इस फैसले का स्वागत किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।