Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बापू की कर्मभूमि पर एक मंच पर दिखेंगे देश के चार महान हस्तियां, जानिए

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 10:23 PM (IST)

    गांधी जी की कर्मभूमि चंपारण में देश के चार महान हस्ती राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक साथ मंच पर दिखेंगे।

    बापू की कर्मभूमि पर एक मंच पर दिखेंगे देश के चार महान हस्तियां, जानिए

    पटना [राज्य ब्यूरो]। बापू की कर्मभूमि बिहार में देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार एक साथ मंच पर नजर आएंगे। इन दो प्रमुख हस्तियों के साथ ही देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर होंगे। मौका होगा स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान का। कार्यक्रम 17 अप्रैल को श्रीकृष्ण स्मारक हॉल में होना है।

    चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर सरकार की ओर से देश के उन तमाम स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान की योजना है जिन्होंने आजादी की लड़ाई में योगदान दिया हो। अब तक की योजना के मुताबिक सरकार ने कुल आठ सौ सेनानियों के सम्मान की योजना बनाई है। जिसमें पांच सौ से अधिक सेनानी बिहार के हैं, शेष अन्य राज्यों के हैं। आयोजन का जिम्मा शिक्षा विभाग को दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग की पहल पर देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आयोजन में शामिल होने तथा सेनानियों के सम्मान का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति के साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी समारोह में शिरकत करने का आमंत्रण दिया गया था।

    यह भी पढ़ें: शेख गुलाब: इन्‍होंने चंपारण सत्‍याग्रह से पहले छेड़ा था अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन

    जनशिक्षा के सहायक निदेशक मो. गालिब ने बताया कि राष्ट्रपति के साथ ही राहुल गांधी और राजनाथ सिंह ने भी समारोह में शामिल होने की अनुमति दे दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी राज्य सरकार की ओर से इन हस्तियों का स्वागत करेंगे और दिनभर के आयोजन के दौरान आठ सौ सेनानियों को सम्मान प्रदान किया जाएगा। जिन सेनानियों को सम्मान दिया जा रहा है उसमें तीस प्रतिशत महिलाएं भी हैं।

    यह भी पढ़ें: बिहार के इस स्‍टेशन से गायब हो गए 10 हजार रेल टिकट, जानिए मामला