वीआइपी कालोनियों में जमा वर्षा का पानी
पटना। राजधानी की प्रमुख सड़कों से लेकर वीआइपी कॉलोनी में जगह-जगह बरसात का पानी भर गया
पटना। राजधानी की प्रमुख सड़कों से लेकर वीआइपी कॉलोनी में जगह-जगह बरसात का पानी भर गया है। स्टेशन गोलंबर, फ्रेजर रोड, पाटलिपुत्र कालोनी, औद्योगिक क्षेत्र, गांधी मैदान सहित अन्य मुख्य सड़कों पर जलजमाव से वाहनों का ब्रेक फेल हो जा रहा।
शनिवार को शहर में मामूली बारिश के बाद पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र की सड़कें जलमग्न हो गई। लॉयला हाईस्कूल के सामने एक लेन पर भारी जलजमाव के कारण वाहनों का परिचालन बंद हो गया। स्टेशन गोलंबर, जीपीओ, हार्डिग पार्क, गांधी मैदान स्टेट बैंक, जेपी गोलंबर, एसपी वर्मा रोड में भारी जलजमाव से लोगों के वाहन फंस गए। जमाल रोड, एक्जीबिशन रोड, बारी पथ, सब्जीबाग, खेतान मार्केट, दरियापुर और कदमकुआं बुद्ध मूर्ति के आसपास क्षेत्र में भारी जलजमाव से लोगों को परेशानी हुई। न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, इंद्रपुरी, पटेलनगर और एजी कालोनी के निचले इलाकों में भी पानी भर गया। जलजमाव से शास्त्रीनगर इलाके में दोपहिया वाहन जहां-तहां बंद हो गए। सड़कों पर जलजमाव से वाहनों का ही नहीं, पैदल राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
---------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।