Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलकर्मी व कार्डधारक भी ऑनलाइन बुक कर सकेंगे ई-टिकट

    By pradeep Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 22 Feb 2015 10:18 AM (IST)

    देशभर के 14 लाख रेल कर्मियों और कार्ड पासधारकों के साथ ही रियायत पाने वाले अन्य कार्डधारक अब इंटरनेट के जरिए घर बैठे भी ई-टिकट की बुकिंग करा सकेंगे।

    पटना। देशभर के 14 लाख रेल कर्मियों और कार्ड पासधारकों के साथ ही रियायत पाने वाले अन्य कार्डधारक अब इंटरनेट के जरिए घर बैठे भी ई-टिकट की बुकिंग करा सकेंगे। उन्हें काउंटर से टिकट लेना अनिवार्य नहीं होगा। टिकट बुक कराते समय ही उनसे पास नंबर व पहचान पत्र संख्या पूछी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे बोर्ड को इस दिशा में रेल बजट के पूर्व प्रस्ताव बनाने को कहा है। रेल बजट में इसकी घोषणा किए जाने की संभावना है। रेलवे बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दो माह पूर्व ही निश्शक्त यात्रियों के लिए कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया था। सारे निश्शक्त यात्रियों का कार्ड बन जाने के बाद अब उन्हें भी यह सुविधा मिलने लगेगी।

    अधिकारियों की मानें तो रेलमंत्री से निर्देश के बाद रेलवे बोर्ड इस दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है। ई-टिकट मिलने से देश के 14 लाख रेलकर्मी फायदे में रहेंगे। साथ ही चार लाख से अधिक कार्ड पासधारक भी लाभान्वित होंगे। पहले आइआरसीटीसी की ओर से इसकी चेकिंग को लेकर अड़चन पैदा की जा रही थी, लेकिन रेलमंत्री ने इसे दूर करते हुए कहा कि काउंटर टिकट को टीटीई चेक कर सकते हैं तो पास अथवा कार्डधारकों के पहचान पत्र भी टीटीई चेक कर सकते हैं। उन्हें ई टिकट की सुविधा क्यों नहीं दी जाए?

    कितना देना होगा शुल्क-

    ई टिकट के लिए रेलकर्मियों अथवा अन्य कार्डधारकों को स्लीपर अथवा सेकेंड सिटिंग के लिए निर्धारित दर से 10 रुपये अधिक एवं किसी भी वातानुकूलित श्रेणी के लिए 20 रुपये अधिक देने होंगे।

    इन व्यक्तियों को मिलेगा लाभ :

    रेल कर्मचारियों के साथ-साथ, प्रेस प्रतिनिधियों, कैंसर व एड्स पीडि़तों, स्काउट गाइड के अधिकृत प्रतिनिधियों, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जिन्हें कार्ड पास मिला हो तथा प्रमुख कलाकार इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।