Move to Jagran APP

राहत की खबर: छठ की भीड़ को देख रेलवे चला रही 31 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानिए

छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 31 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चला रही है। इस खबर से यात्रियों को राहत महसूस हुई है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Mon, 23 Oct 2017 09:01 AM (IST)Updated: Tue, 24 Oct 2017 10:30 PM (IST)
राहत की खबर: छठ की भीड़ को देख रेलवे चला रही 31 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानिए
राहत की खबर: छठ की भीड़ को देख रेलवे चला रही 31 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानिए

पटना [जेएनएन]।छठ पूजा को लेकर रेल प्रशासन की ओर से पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से 31 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। जबकि इस क्षेत्र से गुजरने वाली 22 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। 

loksabha election banner

इस बाबत पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पटना से आनंदविहार के लिए 02365-66 स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है। यह पटना जंक्शन से रविवार एवं गुरुवार को 14.20 बजे 9 नवंबर तक प्रस्थान करेगी।

आनंदविहार से यह सोम व शुक्रवार को 18.45 बजे रवाना होगी। सिंगरौली से चोपन के लिए 03303 एवं 03304 26 अक्टूबर तक चलेगी। दानापुर से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए 03252-51 स्पेशल ट्रेन दानापुर से बुधवार एवं न्यू जलपाईगुड़ी से गुरुवार को चलेगी।

05228-27 नंबर स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर-हावड़ा-मुजफ्फरपुर 30 अक्टूबर तक चलेगी। 04404-03 नंबर की टे्रन नई दिल्ली से बरौनी के बीच 1 अक्टूबर तक चलेगी। दिल्ली से यह प्रत्येक मंगल व शुक्र तथा बरौनी से बुध व शनि को चलेगी। 04406-05 नंबर की स्पेशल ट्रेन दरभंगा से आनंदविहार के लिए 31 अक्टूबर तक चलेगी। यह सप्ताह में दो दिन चलेगी।

04041-42 आनंदविहार-जयनगर-आनंदविहार स्पेशल ट्रेन आनंदविहार से बुध व शनि तथा जयनगर से गुरु व सोम को 31 अक्टूबर तक चलेगी। 04974-73 फिरोजपुर दरभंगा-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर तक चलेगी।

04044-43 आनंदविहार गया स्पेशल ट्रेन गुरुवार को आनंदविहार से एवं शुक्रवार को गया से चलेगी। 04424-23 आनंदविहार सहरसा स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर तक चलेगी। 03043-44 नंबर की ट्रेन हावड़ा से शुक्र एवं रक्सौल से शनिवार को 28 अक्टूबर तक चलेगी। 03511-12 नंबर की ट्रेन आसनसोल से पटना के बीच 29 अक्टूबर तक चलेगी। 08611-12 पटना-रांची-पटना के लिए 30 अक्टूबर तक चलाई गई है।

रांची से यह बुध एवं पटना से गुरुवार को चलेगी। 07005-06 हैदराबाद रक्सौल हैदराबाद 3 नवंबर तक चलाई जाएगी। 07007-08 सिकंदराबाद दरभंगा स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर तक चलेगी। 01657-58 हबीबगंज-पटना-हबीबगंज 30 अक्टूबर तक चलाई जाएगी। 04865 भगत की कोठी पटना स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर तक चलेगी।

07091-92 सिकंदराबाद रक्सौल 3 नवंबर तक चलेगी। 09305-06 इंदौर पटना इंदौर स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर तक चलेगी। 04004-03 आनंदविहार पटना स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर तक चलेगी। 08449 भूवनेश्वर पटना स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर तक चलेगी।

07009-10 सिकंदराबाद बरौनी स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर तक चलेगी। 03041-42 हावड़ा रक्सौल 3 नवंबर तक चलेगी। 09411-12 अहमदाबाद-पटना 29 नवंबर तक चलेगी। 02791-92 सिकंदराबाद बरौनी 28 अक्टूबर तक चलेगी। 07639-40 सिकंदराबाद पटना स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर तक चलेगी। 09041-42 उधना पटना 7 नवंबर तक, 04022-21 आनंदविहार जयनगर, 04024-23 नई दिल्ली दरभंगा, 04026-25 नई दिल्ली पटना एवं 04028-27 नई दिल्ली सहरसा के लिए चलाई जा रही है।

इसी तरह 04030-29 आनंदविहार मुजफ्फरपुर, 04036-35 नई दिल्ली दरभंगा, 04452 आनंदविहार मुजफ्फरपुर आनंदविहार एवं सरहिन्द सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी तरह 23 जोड़ी ऐसी भी ट्रेनें चलाई जा रही हैं जो दूसरे स्टेशनों से खुलती तो है परंतु पूर्व मध्य रेल क्षेत्र होकर गुजरती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.