राबड़ी माफी पर अड़ीं, सुशील मोदी बोले- सवाल ही नहीं, कुछ भी गलत नहीं कहा
राबड़ी देवी ने कहा है कि सुशील मोदी, लालू के खिलाफ अमार्यदित बयान के लिए माफी मांगें, अन्यथा वे सदन नहीं चलने देंगी। इसपर सुमो ने कहा कि इस जन्म में तो माफी का सवाल ही नही है।
पटना [जेएनएन]। चार दिन तक विधान परिषद में हंगामा करने के बाद राजद नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि 'कालेधन के तीन दलाल' वाले नारे के लिए भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी माफी मांगें, नहीं तो अगले सत्र में भी सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगी। इसके पहले विधान परिषद में राबड़ी देवी ने जमकर हंगामा किया।
एक तरफ राबड़ी माफी पर अड़ी हैं, दूसरी तरफ पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने स्पष्ट कहा है कि लालू प्रसाद के बारे में की गई टिप्पणी पर वे इस जन्म में तो माफी मांगने वाले नहीं। मोदी ने कहा कि राबड़ी देवी इस मुद्दे पर अगले सत्र में भी सदन नहीं चलने की धमकी दे रही हैं, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समझें कि क्या करना है। सदन चलाने की जिम्मेवारी सत्तारूढ़ दल की होती है।
नोटबंदी : एटीएम के बाहर लाइन में लगे युवाओं ने कहा - ग्रेट हैं पीएम, अच्छे हैं सीएम
'भ्रष्टाचारी को भ्रष्टाचारी कहा'
मोदी ने कहा कि मैंने भ्रष्टाचारी को भ्रष्टाचारी कहा है। जिस व्यक्ति की संसद की सदस्यता सजायाफ्ता होने के कारण समाप्त हो गई, सर्वोच्च न्यायालय की मुहर लगी। ऐसे व्यक्ति को क्या कहा जा सकता है?
'लालू-सोनिया के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की'
राबड़ी देवी ने शुक्रवार को विधानसभा भवन के बाहर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की तीखी आलोचना की। राबड़ी ने कहा कि मोदी ने कालेधन के मुद्दे पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और सोनिया गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है।
शुक्रवार को सदन की कार्यवाही का अंतिम दिन था। राबड़ी ने कहा कि उनकी संपत्ति की जांच सीबीआइ ने की, किन्तु कुछ भी गलत नहीं मिला। नोटबंदी से जनता की होने वाली परेशानी और तबाही की बात जब की जाती है, तो भाजपा नेता राजद को कालेधन के संरक्षक के तौर पर प्रस्तुत करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।