डाक जीवन बीमा की अब ऑनलाइन जानकारी
पटना। बिहार डाक सर्किल जीवन बीमा पॉलिसी के सॉफ्टवेयर को माइग्रेट करने का कार्य पूरा हो
पटना। बिहार डाक सर्किल जीवन बीमा पॉलिसी के सॉफ्टवेयर को माइग्रेट करने का कार्य पूरा हो गया। इसके साथ ही डाक जीवन बीमा ऑनलाइन हो गया। राज्य के आठ लाख बीमा धारक ऑनलाइन अपनी बीमा की स्थिति की जानकारी ले सकेंगे।
कहीं भी जमा कर सकेंगे बीमा का प्रीमियम
डाक जीवन बीमा का प्रीमियम देश के किसी भी डाकघर में भुगतान किया जा सकता है। समय अवधि पूरा होने पर प्रीमियम राशि देश के किसी भी डाकघर से निकाली जा सकेगी। बिहार में डाक जीवन बीमा (सरकारी व अर्द्ध सरकारी कर्मियों के लिए) का डेढ़ लाख धारक हैं। जबकि ग्रामीण डाक जीवन बीमा (गांव में रहने वाले) का साढ़े छह लाख धारक हैं। शीघ्र ही डाकघर के खाताधारी का अपने आप खाते से किश्त भुगतना की योजना शुरू होगी। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और जम्मू एंड काश्मीर के पहले बिहार सर्किल ने डाक जीवन बीमा के साफ्ट वेयर को माइग्रेट करने में कामयाब रहा है। अधिकारियों का कहना है जनवरी माह के अंत तक देशभर के सभी क्षेत्र के डाक जीवन बीमा ऑनलाइन हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।