पुलिस ने होटल से पकड़ा तो युवक ने कहा- पत्नी है मेरी, महिला ने बताया- नहीं
होटल में छापेमारी के दौरान एक कमरे से दो पुरुष के साथ एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुरूष ने कहा कि ये मेरी पत्नी है तो वहीं महिला ने जो बताया उसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गए।
पटना [जेएनएन]। समस्तीपुर जिले में स्थित मौर्या होटल में अनैतिक देह व्यापार करने के आरोप में दो लोगों को एक महिला के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पुरुष ने बताया कि महिला मेरी पत्नी है, वही महिला ने जब अपनी बात कही तो पुलिस के होश उड़ गए।
महिला ने बताया कि हम दोनों एक ही गांव के हैं और यह आदमी हमें 11 कट्ठा जमीन मेरे नाम रजिस्ट्री करने की बात कह कर मेरे साथ बराबर यौन शोषण करता रहता है। इतना ही नहीं मुझे पत्नी बनाकर होटल में रखता है, मेरा पति बाहर रहता है और यह पति को सारी बात बता देने की धमकी देता रहता है।
डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि शहर के होटलो में शराब एवं अनैतिक व्यापार की गुप्त सूचना मिली थी और उसके बाद टीम गठित कर होटलों में तलाशी ली जा रही थी, उसी क्रम में सिनेमा चौक स्थित मौर्या होटल में पुलिस टीम पहुंची एवं मैनेजर से होटल की उपस्थिति रजिस्टर की मांग की।
रजिस्टर में दर्ज था कि कमरा नंबर 104 में बिना पहचान पत्र के एक महिला और पुरुष रुके हुए हैं। जब थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने जब शंका के आधार रूम को खुलवाया तो दो पुरुष और एक महिला मिले।
रूम से एक आदमी बाहर आया पुलिस द्वारा पूछने पर अपना नाम सिकंदर यादव (49 वर्ष,) ग्राम पनशल्ला,थाना छौड़ाही, जिला बेगूसराय बताया, साथ में रुकी महिला को उसने अपनी पत्नी बताया लेकिन पुलिस द्वारा महिला का बयान लिया गया तो दोनों के बयान में अंतर था।
यह भी पढ़ें: सेवा का ऐसा जज्बा आपने देखा है, कभी मंत्री रहे मोहन बाबू अब बन गए गांव के मुखिया
वहीं, उक्त होटल के मालिक की खोजबीन की गई तो मौके से होटल मालिक दिनेश नायक फरार हो गया। बिना पहचान पत्र के लोगों को अपने होटल में रूम देना एवं अनैतिक देह व्यापार करवाने के आरोप में होटल मैनेजर पवन दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं, होटल मालिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। डीएसपी अजित कुमार ने अन्य होटल संचालकों को बिना पहचान पत्र के कमरा नहीं देने का निर्देश भी जारी किया है।
यह भी पढ़ें: अजब-गजब: तो बिहार में अब भूत को अरेस्ट करेगी पुलिस!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।