गिरफ्तार हुआ यह नाबालिग नटवर लाल, कारनामे जान हो जायेंगे हैरान
पटना जिले के गौरीचक थाना की पुलिस ने एक नाबालिग नटवर लाल को गिरफ्तार किया है जो फर्जी हस्ताक्षर कर दूसरों के खातों से पैसे निकाल लेता था।
पटना [जेएनएन]। पटना जिले के फुलवारीशरीफ में पुलिस ने एक नाबालिग नटवर लाल को गिरफ्तार किया है। देखने में यह मासूम लगता है, लेकिन इसके कारनामे जानकर हैरान हो जायेंगे। इसका इतना शातिर है कि फर्जी हस्ताक्षर कर दूसरों के खाते से पैसे निकाल लेता है।
पटना जिले के गौरीचक थाना की पुलिस ने इस नाबालिग नटवर लाल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि 10 दिन पूर्व कॉरपोरेशन बैंक से बिट्टु कुमार अपने खाता से पैसा निकाल रहा था।पर्ची भरने के दौरान अब्दुल्लाकह चक का 14 वर्षीय राहुल (बदला हुआ नाम) बिट्टु का खाता संख्याक व हस्तानक्षर को देख लिया।
दुसरे दिन राहुल बिट्टु के खाते से हस्तााक्षर मिलाकर दस हजार रूपया शातिर ढंग से निकाल लिया। बिट्टु को खाता से पैसे निकलने की सूचना पर बैंक पहुंचकर इसकी शिकायत की। हालांकि उस दिन बिट्टु को बैंक प्रबंधन डांट-डपटकर भगा दिया।
यह भी पढ़ें: गाड़ी से लाल बत्ती उतारने वाले मोदी कैबिनेट के पहले मंत्री बने गिरिराज सिंह
दस हजार फर्जी ढंग से निकालने वाले राहुल का लालच बढ़ा और आज वह बिट्टु के खाते का एटीएम कार्ड बनाने पहुंच गया। पहले से नजर गड़ाए बैंक प्रबंधन ने फौरन इसकी सूचना थाना को दी। बैंक से ही राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना ले आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।