Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीच सड़क पर भिड़े इक लैला के दो दीवाने, लोगों ने उतारा इश्क का भूत

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 10:26 PM (IST)

    इस लैला के दो दीवाने बीच सड़क पर भिड़ गए। तमाशा देखने के लिए लोगाें की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन, झगड़ा के दौरान जब चाकूबाजी होने लगी तो लोगों ने हस्तक्षेप किया। घटना दरभंगा की है।

    दरभंगा [जेएनएन]। एक लैला के दो दीवाने भिड़ गए और सड़क पर तमाशाइयों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान एक ने जब दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जब लोगोंं ने उसे पकड़कर इश्क का भूत उतार दिया। घटना दरभंगा कि बेंता ओपी क्षेत्र के अयाची नगर मोहल्ले में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार किराए के मकान में रहने वाला एक लड़का मनीष मोहल्ले की एक लड़की के पीछे दीवाना था। मोहल्ले का स्थानीय निवासी जय कुमार भी लड़की काे चाहता था। दीवानगी की हद ऐसी कि दोनों एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते थे। इसी विवाद में रविवार की शाम में दोनों में जमकर मारपीट हुई।

    एक प्रेमी के लिए सड़क पर उलझीं दो प्रेमिकाएं, हाई वोल्टेज ड्रामा देखने उमड़ी भीड़

    दोनों के इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने सड़क पर भीड़ उमड़ पड़ी। लोग मामले में हस्तक्षेप करने के बदले मजा लेने के मूड में थे। लेकिन, इसी बीच मनीष ने जय कुमार पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद भीड़ ने मनीष को पकड़कर जमकर पीटा। बाद में पुलिस ने उसकी जान बचाई।

    बेंता ओपी पर पुलिस पूछताछ में मनीष ने बताया कि जय कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिनों से उसके साथ लगातार मारपीट कर रहा था। झगड़े की जड़ में एक लड़की से दोस्ती थी। अब उस लड़की ने जय के साथ दोस्ती कर ली है। इसी बात को ले कर दोनों के बीच लड़ाई होती रही है।

    पति ने पत्नी को जीजा के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, जानिए क्या हुआ आगे

    बेंता ओपी प्रभारी रूपक कुमार अम्बुज ने दोनों के परिजनों को बुलाकर समझाया। दोनों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। ओपी प्रभारी ने बांड भरवा कर मनीष को रिहा कर दिया।