Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार- चोर उठा ले गए पुलिस की पेट्रोलिंग जिप्सी, रात भर भरते रहे भर्राटा

    By pradeep Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 09 Apr 2015 10:11 AM (IST)

    कार चोरी की घटना तो आपने कई सुनी होगी, लेकिन मेरा दावा है कि ऐसी घटना पहले नहीं सुनी होगी। चोरों की हिम्मत इतनी की थाने से पुलिस पेट्रोलिंग (गश्त) की ...और पढ़ें

    Hero Image

    पटना (आशीष शुक्ला)। कार चोरी की घटना तो आपने कई सुनी होगी, लेकिन मेरा दावा है कि ऐसी घटना पहले नहीं सुनी होगी। चोरों की हिम्मत इतनी की थाने से पुलिस पेट्रोलिंग (गश्त) की जिप्सी उठा ले गए। शराब पी, फिर पूरी रात बेखौफ होकर फर्राटा भरते रहे। जिप्सी जब एक्सीडेंट हो गई तो उसे छोड़कर फरार हो गए। इधर चोरी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अगले दिन दोपहर बाद क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी जिप्सी को पीरबहोर थाने में लाकर मामले को दबाने की कोशिश की जाने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक पुलिस का जवान पेट्रोलिंग के बाद सोमवार रात करीब नौ बजे ट्रैफिक थाने में जिप्सी खड़ी कर सोने चला गया। इसी बीच चोर जिप्सी लेकर फरार हो गए। देर रात तक पुलिसकर्मी सोचते रहे कि कोई गश्त पर निकला होगा, लेकिन जब पूछताछ हुई तो घटना की जानकारी हुई। आनन-फानन में वायरलेस पर मैसेज फ्लैश कर सभी थानों की फोर्स को अलर्ट किया गया। पूरी रात जिप्सी की तलाश चलती रही, लेकिन पता नहीं चला। मंगलवार दोपहर चोरी गई जिप्सी कुल्हिडिय़ा में क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी पाई गई। लोगों की माने तो जिप्सी में शराब की खाली बोतल और अन्य सामान भी था, जिसे पुलिस ने साफ करवाया। आसपास के लोगों ने बताया कि अल-सुबह करीब चार बजे पांच-छह लोग गाड़ी खड़ी कर पैदल ही चले गए थे। पुलिस की गाड़ी देख सोचा पुलिसकर्मी होंगे, इसलिए किसी ने पूछताछ भी नहीं की। दोपहर तक जब कोई नहीं आया तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद जिप्सी थाने ले आए और ट्रैफिक इंस्पेक्टर को सूचना दी। पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षतिग्रस्त हालत में ट्रैफिक पुलिस की जिप्सी कुल्हिडिय़ा में खड़ी मिली थी, जिसकी सूचना ट्रैफिक विभाग को देकर जीप थाने में खड़ी करवा दी गई।