Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना-इंदौर ट्रेन हादसा : महागठबंधन का रिपोर्ट कार्ड कैंसिल, सबने जताया दुख

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sun, 20 Nov 2016 08:42 PM (IST)

    कानपुर के पास पोखरायां में हुए ट्रेन हादसे से पूरे बिहार में शोक की लहर छा गई है। घटना के बाद कानपुर से विशेष ट्रेन घायलों को लेकर पटना आ रही है। लोग जानकारी लेने को बेचैन हैं।

    पटना [जेएनएन]। अहले सुबह कानपुर के पुखरायां के पास पटना-इंदौर राजेंद्रनगर एक्सप्रेस की चौदह बोगियां पटरी से उतर गईं और इस हादसे में काफी संख्या में लोगों के मारे जाने की खबर मिली जिससे पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है। ट्रेन आज सुबह चार बजकर चालीस मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचने वाली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरक्षण चार्ट के मुताबिक बिहार से 74 लोग एसी बोगी में और 161 लोग स्लीपर में सवार थे। यात्रियों के परिजनों को जैसे-जैसे हादसे की सूचना मिल रही है वे स्टेशन पर पूछताछ करने पहुंच रहे हैं। पूछताछ के लिए पटना स्टेशन पर हेल्पलाइन काउंटर खोले गए हैं। वहीं बिहार के यात्रियों की जानकारी लेने के लिए विशेष विमान से बिहार की टीम कानपुर रवाना होगी और पूरी जानकारी लेगी।

    पढ़ें - रेल दुर्घटना से लालू-राबड़ी आहत, तेजस्वी बोले- सरकार पीडि़तों के साथ

    सीएम नीतीश ने जताई संवेदना

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि दुख की इस घड़ी में पूरा बिहार उनके साथ है। साथ ही सीएम ने घटना की पूरी जानकारी लेने और लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देेश दिए हैं।

    कानपुर के पास पुखरायां में पटना-इंदौर रेल दुर्घटना दुखद. दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना https://t.co/rAfatOPKlG

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) November 20, 2016

    बीजेपी नेता सुशील मोदी ने भी कहा - दुखद है

    इंदौर-पटना राजेंद्रनगर एक्स. दुर्घटना पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है तथा मृतकों के प्रति शोक जताया है।

    महागठबंधन का रिपोर्ट कार्ड आज पेश नहीं होगा

    वहीं आज महागठबंधन सरकार ने कानपुर हादसे के बाद अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करने का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया है। महागठबंधन सरकार आज अपना एक साल पूरा कर रही है और इसके लिए सरकार की ओर से आज रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाना था।

    पढ़ें - पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन हादसा : बदहवास परिजन सुबह से स्टेशन पर मौजूद

    केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा - दुखद है, केंद्र सरकार कर रही मदद

    केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी रेल दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि मृतकों की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद समाचार आज सुबह-सुबह मिला। केंद्र सरकार हादसे के मृतकों और परिजनों के साथ है। घायलों का इलाज किया जा रहा है। हरसंभव सहायता पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

    बिहार के शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने कहा - रेलमंत्री को ध्यान देना जरूरी

    बिहार के शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी हुआ दुखद है लेकिन रेलमंत्री को इस हादसे से सबक लेना चाहिए। रेल टिकटों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि की गई है लेकिन सुविधा की बेहद कमी है। यात्री पैसे देते हैं लेकिन सुविधाएं नही्ं दी जातीं।

    लालू, तेजस्वी ने भी जताया दुख

    राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है और अपने ट्वीट में लिखा है कि हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में मैं मृतकों के परिजनोें के साथ हूं।

    comedy show banner
    comedy show banner