Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB Intermediate Result 2017: इस साल बेहद कम रहे पास फीसद, जानिए

    By Edited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 11:36 PM (IST)

    बिहार बोर्ड ने मंगलवार को इंटर का रिजल्ट जारी किया। इस बार पास फीसद बेहद कम रहा है। इसके प्रमुख कारण कदाचारमुक्‍त परीक्षा व कॉपियों की बार कोडिंग बताए ...और पढ़ें

    Hero Image
    BSEB Intermediate Result 2017: इस साल बेहद कम रहे पास फीसद, जानिए

    पटना [जेएनएन]। बिहार बोर्ड (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) ने मंगलवार को इंटर का रिजल्ट जारी किया। इस साल तीनों संकाय (साइंस, आ‌र्ट्स और कॉमर्स) का परिणाम एक साथ ही किए गए। परीक्षा में 12.5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए।

    जैसा कि बतया जा रहा था, इस साल उत्‍तीर्ण परीक्षार्थियों का फीसद बेहद कम रहा। कदाचार मुक्त परीक्षा का असर इस बार इंटरमीडिएट के रिजल्ट पर साफ दिखा। इंटर के तीनों संकाय के रिजल्ट में पिछले साल के मुकाबले भारी गिरावट दिखी। साइंस संकाय में इस बार 30.11 फीसद छात्रों को ही सफलता मिल सकी है। आर्ट्स का रिजल्ट भी 37.13 फीसद पर सिमट गया। 73.76 फीसद के साद कॉमर्स का रिजल्‍ट अपेक्षाकृत बेहतर रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि 2016 में भी कदाचार मुक्त परीक्षा के कारण रिजल्ट कम हुआ था। लेकिन, इस बार बार कोडिंग व्यवस्था के कारण पैरवी आदि कर नंबर बढ़वाने के खेल पर भी लगाम लग गया। इस वजह से रिजल्ट कम रहा। प्रथम श्रेणी में पास करने वाले परीक्षार्थी भी काफी कम हैं।

    ये रहे टॉपर्स:
    - साइंस : खुशबू कुमारी (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई)
    - कॉमर्स : प्रियांशु जायसवाल (कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना)
    - आर्ट्स : गणेश (राजकीय आर एन एस उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चकारी, समस्तीपुर)

    यह भी पढ़ें: BSEB Intermediate Result 2017: biharboard.ac.in पर जारी हुआ रिजल्ट

    ऐसा है इंटर का रिजल्ट (फीसद में)
    संकाय     2016                2017
    - साइंस    67.06------------ 30.11
    - कॉमर्स    80.87------------73.76
    - आर्ट्स    56.73------------ 37.13

    यह भी पढ़ें: BSEB Intermediate Result 2017: खुशबू कुमारी बनीं साइंस टॉपर