Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा में उठा पप्पू यादव की गिरफ्तारी का मुद्दा

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 29 Mar 2017 08:36 PM (IST)

    पप्पू यादव की गिरफ्तारी का मुद्दा लोकसभा में भी गूंजा, उनकी पत्नी और कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन ने यह मामला उठाया। इधर पूरे बिहार में आज जन अधिकार पार्टी काला दिवस मनाएगी।

    लोकसभा में उठा पप्पू यादव की गिरफ्तारी का मुद्दा

    पटना [राज्य ब्यूरो]। जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी बुधवार को राज्यव्यापी काला दिवस मनाएगी। लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को पुलिस द्वारा सांसद के साथ किए गए दुर्व्यवहार और उनकी गिरफ्तारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, सुपौल की कांग्रेस सांसद व पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने लोकसभा में पप्पू यादव की गिरफ्तारी का मामला उठाया। विदित हो कि सोमवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के विधानसभा घेराव आंदोलन के दौरान पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद देर रात पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। 

    रंजीत रंजन ने लोस में उठाया मामला 

    पप्पू यादव की पत्नी व कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने मंगलवार को लोकसभा में शून्य काल में मामले उठाते हुए कहा कि बिहार में कांगे्रस सरकार में शामिल है। वे सरकार के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन जिस तरह से पुलिस तंत्र ने मनमानी है, उसे जायज नहीं कहा जा सकता है। लोकतंत्र में विधानसभा और राजभवन का घेराव गलत नहीं है। 

    जाप का राज्यव्यापी आंदोलन आज 

    सांसद की गिरफ्तारी के खिलाफ जन अधिकार युवा परिषद ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद का पुतला दहन किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा ने बताया कि सोमवार को हुई सांसद की गिरफ्तारी और पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में बुधवार को कार्यकर्ता मुंह पर काली पट्टी बांध कर मौन जुलूस निकालेंगे। कार्यकर्ता राजद प्रमुख लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन भी करेंगे। 

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से बिहार के सांसदों ने की नीतीश सरकार की शिकायत 

    आंदोलन और तेज करेगी पार्टी 

    कुशवाहा ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र खतरे में है। यहां राज्य सरकार के इशारे पर लोकतांत्रिक मर्यादाओं की हत्या की जा रही है। जन आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन को और तेज करेगी। किसी भी न्यायपूर्ण आंदोलन को पूरा समर्थन देगी। 

    पुलिस ने किया विशेषाधिकार का उल्लंघन 

    उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति के बगैर लोकसभा सदस्य की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है। बिहार पुलिस ने इसका सीधा उल्लंघन किया है। यह सांसद के विशेषाधिकार का हनन है। लालू एवं नीतीश के इशारे पर पुलिस ने सांसद के खिलाफ कार्रवाई की है। पार्टी इसकी निंदा करती है और सांसद व कार्यकर्ताओं की रिहाई मांग करती है।

    यह भी पढ़ें: बिहार में नंबर बढ़वाने के लिए शिक्षक ने की अश्लील पेशकश