Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं रहे ओमपुरी, जानिए बिहार को लेकर सोच और लालू का वो कमेंट

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jan 2017 09:18 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता ओमपुरी नहीं रहे। वे मानते थे कि बिहार व यूपी वालों के बल पर ही बॉलीवुड जिंदा है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कभी उनके गालों की तुलना ...और पढ़ें

    Hero Image

    पटना [अमित]। बॉलीवुड के महान अभिनेता ओम पुरी का आज सुबह 66 साल की उम्र में निधन हो गया। वे महाराष्ट्र में बिहार व यूपी के लोगों से नफरत के खिलाफ थे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने उनके गालों की तुलना बिहार की सड़कों के गड्ढ़ों से की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओम पुरी ने हाल ही में मुंबई में बिहार व यूपी वालों के प्रति विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ''शिवसेना तो विरोध करके अपना काम चला रही है। बेवजह का फंडा है कि मुंबई में यूपी वाले नहीं रहने चाहिए। बिहारियों को नफरत की नजर से देखा जाता है।'' ओम पुरी ने कहा था, '' मुंबई वासी यूपी-बिहार वालों से इनसिक्योर फील करते हैं। उन्हें पता नहीं है कि जिस दिन यूपी, बिहार वाले यहां से चले गए, बॉलीवुड ठप हो जाएगा।''

    सकारात्मक सियासत : अन्तत: मोदी ने की नीतीश के मन की बात

    ओम पुरी अपने अभिनय क्षमता व दमदार आवाज के लिए जाने जाते थे। उनके गालों के गड्ढ़े उनकी खास पहचान रहे। इस कारण सालों पहले, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार की सड़कों की तुलना ओम पुरी के गालों से करते हुए वादा किया था कि वे इसे हेमा मालिनी के गालों की तरह बनवा देंगे। उस दौर में लालू प्रसाद मुख्यमंत्री हुआ करते थे।

    गुजरे जमाने में लालू का यह बयान चर्चा मेें रह था। आम पुरी ने इसके हास्य को समझते हुए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। लेकिन, हेमा नाराज हो गई थीं। बाद में लालू व हेमा की केमिस्ट्री ठीक हो गई। आज तो दोनों एक-दूसरे के जबरदस्त फैन हैं।