शराबबंदी के बहाने UP में राजनीतिक जमीन तलाशने इलाहाबाद पहुंचे नीतीश
इलाहाबाद में जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी का आह्वान किया। साथ ही इसी बहाने यूपी में राजनीतिक जमीन की तलाश की।
पटना [जेएनएन]। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इलाहाबाद के फूलपुर में मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे हैं। इसके जरिये नीतीश ने उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का आह्वान किया। सम्मेलन के माध्यम से जदयू यूपी में राजनीतिक जमीन को आधार देने की भी कोशिश की जा रही है।
जदयू नेताओं के मुताबिक पार्टी के मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में इलाहाबाद मंडल के चार जिलों से हजारों पार्टी कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। सांसद शरद यादव और केसी त्यागी समेत अन्य बड़े नेता सम्मेलन में शामिल हैं।
इसके पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने शनिवार को दिनभर इलाहाबाद और फूलपुर के कई गांवों का दौरा किया और जनता से सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।