Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JNU ROW : कन्हैया के समर्थन में फिर आए नीतीश, कहा - कुछ भी गलत नहीं किया

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Wed, 16 Mar 2016 07:49 AM (IST)

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशद्रोह के आरोपी जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की फिर तारीफ की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्हैया ने ऐसा कुछ भी नहीं किया, जिसके लिए उसे जेएनयू से निकाला जाए।

    पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशद्रोह के आरोपी जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की फिर तारीफ की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्हैया ने ऐसा कुछ भी नहीं किया, जिसके लिए उसे जेएनयू से निकाला जाए।

    नीतीश जेएनयू की उस हाईलेवल कमेटी की उस सिफारिश पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसने पिछले महीने के एक विवादित कार्यक्रम में कथित भूमिका को लेकर कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य और दो अन्य छात्रों को निकालने की सिफारिश की है। इसपर फैसला कुलपति और मुख्य प्रॉक्टर को करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश ने कहा

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कन्हैया ने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिसके लिए उसे जेएनयू से निकाला जाए। जेएनयू की विचारधारा संघ के खिलाफ जाती है, इसलिए उसे (कन्हैया को) फंसाने की कोशिश की जा रही है। जो भी हो रहा है, वेा गलत है। कहा कि वाणी की स्वतंत्रता पर रोक लगाना गलत है।

    पहले भी ये कहा था नीतीश ने

    इसके पहले भी नीतीश कुमार ने कन्हैया के समर्थन में बयान दिए हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि कन्हैया ने जबरदस्त भाषण दिया और जो भी कहा, सही कहा। नीतीश ने कहा था, भुखमरी से आजादी होनी चाहिए जो सही है, असहिष्णुता से, पूंजीवाद से आजादी, कन्हैया ने अपने विचार प्रभावी ढंग से रखा।