Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर नीतीश का नरेंद्र मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

    By pradeep Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 14 Feb 2015 07:53 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। महज 17.29 मिनट के वीडियो के जरिए बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है।

    Hero Image

    पटना। पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल साइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। महज 17.29 मिनट के वीडियो के जरिए बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। अपनी बात को साबित करने के लिए सात फरवरी से अब तक आई मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश ने मोदी पर आरोप लगाया है कि बिहार में राजनीतिक उथल-फुथल की स्थिति मोदी के इशारे पर हुई है। इसी के चलते सात फरवरी को राजनीतिक घटनाक्रम के बाद मोदी ने अपने विश्वसनीय मंत्रियों की बैठक बुलाकर चर्चा भी की थी। इतना ही नहीं दिल्ली में हुई बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से भी अकेले में चर्चा की थी, जिसका कोई फोटो या वीडियो भी उनके कार्यालय से जारी नहीं किया गया। नीतीश ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी बिहार के लोकतंत्र का गला घोंटकर इसे हाईजैक करने की कोशिश कर रहे हैं।