Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश ने टेप सुना मोदी को याद दिलाया विशेष राज्‍य का वादा

    By Mrityunjay Kumar Edited By:
    Updated: Fri, 28 Nov 2014 12:57 PM (IST)

    पूर्व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार अपनी संपर्क यात्रा खत्‍म होन से एक दिन पहले बक्‍सर में प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा।

    पटना। पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी संपर्क यात्रा खत्म होने से एक दिन पहले बक्सर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मोदी का ऑडियो सुना कर पीएम को बिहार को विशेष राज्य देने के वादे को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने वाद किया था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे। लेकिन यह वादा वादा ही बन कर रह गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश ने कहा कि भाजपा सिर्फ बरगलाकर लोगों से वोट लेती है और कुछ नहीं करती है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी जनता से झूठे वादे किए गए। पूर्व सीएम ने जदयू कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह़वान किया कि भाजपा की हवा निकाल दें। जदयू सरकारी की नीतियों व विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाएं। नीतीश की संपर्क यात्रा शनिवार को पटना पहुंचकर खत्म हो जाएगी।