SEX RACKET: निखिल ने ऋषिकेश जाने के लिए पटना से मंगाई थी ऑडी कार
बिहार के चर्चित सेक्स रैकेट का मुख्य आरोपी निखिल प्रियदर्शी ने अपना ठिकाना बदलने के लिए दिल्ली से ऋषिकेश जाने का प्लान बनाया। इसके लिए उसने पटना से ऑडी कार मंगवाया था।
पटना [जेएनएन]। यौन शोषण का आरोपी ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी 79 दिनों तक जगह बदल-बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा, लेकिन मौज-मस्ती के चक्कर में वह गिरफ्त में आ गया। लंबे समय तक दिल्ली, मनाली और शिमला में रहने के बाद उसने ऋषिकेश जाने के लिए तीन दिन पहले पटना से ऑडी कार मंगाई थी। यही लक्जरी कार उसके गले की फांस बन गई।
उत्तराखंड पुलिस की मानें तो प्रारंभिक पूछताछ में निखिल और उसके पिता सह रिटायर्ड आइएएस अधिकारी केबीपी सिन्हा ने बताया कि वह दिल्ली में एक रिश्तेदार के घर छिपे थे। 10 मार्च को करीबी लोगों के पकड़े जाने के बाद समाचारपत्रों में उनके दिल्ली में छुपे होने की बात प्रकाशित हुई तो उन्होंने ठिकाना बदलने का निर्णय लिया। पुलिस से बचने के लिए धार्मिक स्थल ऋषिकेश जाने का मन बनाया।
यह भी पढ़ें: पटना सेक्स रैकेट: निखिल की गिरफ्तारी से उड़ी कई सफेदपोशों की नींद
चूंकि निखिल के खिलाफ लुकआउट नोटिस और गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका था, इसलिए उन्होंने सड़क मार्ग से वहां तक पहुंचने का प्लान बनाया। केबीपी सिन्हा बस से जाना चाहते थे, लेकिन निखिल तैयार नहीं हुआ। उसने तीन दिन पहले 15 हजार रुपये खर्च कर अपनी च्वाइस नंबर (2222) की ऑडी दिल्ली मंगाई। इसी से दोनों ऋषिकेश निकल पड़े। सिन्हा ने बताया कि वह पूजा-अर्चना करने ऋषिकेश आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।