Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया एप बताएगा कहां हैं ट्रेन में सफर कर रहे परिजन

    By pradeep Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jun 2015 10:17 AM (IST)

    रेलवे ने ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों के लोकेशन की सही जानकारी देने के लिए Railyatri.in एप पर ट्रिप शेयर का नया फीचर विकसित किया गया है।

    Hero Image

    पटना। अब ट्रेन में यात्रा कर रहे आपके परिजन या मित्र कहां हैं और कब घर पहुंचेंगे इसकी सही-सही जानकारी मुहैया कराई जाएगी। रेलवे ने ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों के लोकेशन की सही जानकारी देने के लिए Railyatri.in एप पर ट्रिप शेयर का नया फीचर विकसित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री का पीएनआर

    नए एप से ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री का पूरा विवरण के साथ ही लोकेशन भी आपको मिल जाएगा। इसके लिए यात्री का पीएनआर देना जरूरी होगा। इतना ही नहीं यात्री का मोबाइल स्विच ऑफ होने पर भी परिजनों व मित्रों को उनके लोकेशन व आगमन के समय की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इस एप से इतना तक पता चल जाएगा कि अमूक ट्रेन कितने नंबर प्लेटफॉर्म पर आ रही है।

    पीएनआर इंटर करते ही आ जाएगा डिटेल्स

    इस बाबत रेलयात्रीडॉटइन से जुड़े अधिकारी गुंजन राज ने बताया कि कोई भी व्यक्ति एंड्रॉयड फोन से प्ले स्टोर में जाकर इस वेबसाइट को डाउनलोड कर सकता है। इस पेज पर जाने के बाद ट्रिप शेयर नामक एक फीचर आएगा जिसे डाउनलोड करना होगा। इस फीचर में जाते ही आपसे पीएनआर नंबर मांगा जाएगा। पीएनआर डालते ही पूरा विवरण मिल जाएगा। कोई भी यात्री इस फीचर के माध्यम से अपनी यात्रा को शेयर कर सकता है।