बिहार से जुड़े जाली नोट के इंटरनेशनल रैकेट के तार, पटना में एक गुर्गा गिरफ्तार
देश में जाली नोटों के एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट का खुलासा हुआ है। इसके तार बिहार तक मिले हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने बीती रात गिरोह के एक गुर्ग ...और पढ़ें

पटना [जेएनएन]। देशभर में जाली नोटों की सप्लाई करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तार पटना से भी जुड़े मिले हैं। गिरोह का एक गुर्गा पुलिस के हत्थे चढ़ा। उसके पास से सौ-सौ रुपये के 20 हजार के जाली नोट भी बरामद किए गए। उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने बीती रात गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर लेकर तत्काल दिल्ली रवाना हो गई।
ऐसे मिली थी जानकारी
जानकारी के अनुसार दिल्ली की स्पेशल सेल ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी संजीत समेत दो लोगों को छह लाख रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने बताया था कि वे नेपाल से छोटी मुद्राओं के जाली नोट लेकर देशभर में सप्लाई करते हैं। गिरोह में जिला व राज्यस्तर पर गुर्गे हैं, जो कमीशन पर काम करते हैं।
सिवान में 'साहेब' ने लिया था सेल्फी का मजा, अब खा रहे तिहाड़ की सूखी रोटी
पटना पहुंची दिल्ली पुलिस
संजीत की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस पटना आई और राजीव नगर पुलिस के साथ मिलकर नेपाली नगर से अखरूजामा खान को गिरफ्तार कर लिया। वह खुद को केंद्रीय मंत्रालय से मान्यता प्राप्त कंपनी यूनिवर्सल मल्टीस्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड का अधिकारी बताता था।
अखरूजामा मूलरूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित फकरूद्दीनपुर का रहने वाला है। पटना के नेपाली नगर में भी उसने घर बना रखा है, जहां उसकी पत्नी जैसमीन रहती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।