Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काटजू ने फिर दिया विवादित बयान, कहा - पटना हाई कोर्ट के जज हैं एबनॉर्मल

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 10:07 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज मार्कंडेय काटजू ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने पटना हाई कोर्ट के जजों के बारे में कहा है कि कुछ जज जो इलाहाबाद ट्रांसफर होकर गए थे वे एबनॉर्मल थे।

    पटना [वेब डेस्क]। मार्कंडेय काटजू ने फिर विवादित बयान दिया है। उन्होने फिर से सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि पटना हाई कोर्ट के कुछ जज, जब ट्रांसफर होकर इलाहाबाद हाई कोर्ट आए थे तो उनमें कुछ जज एबनॉर्मल थे। उन्होंने इसके साथ ही लिखा है कि देखो बिहारियों अब मुझपर कोई मुकदमा ना करना, ये बस मजाक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहसे सात अक्टूबर को उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट किया था कि जब यादव जाति के लोग लालू और मुलायम यादव को फॉलो करते हैं, दलित मायावती को सपोर्ट करते हं, मुसलमान ओवैसी को सपोर्ट करते हैं तो मैं उस व्यक्ति का सपोर्ट क्यों करुं जिसने एक ब्राह्मण का सिर काट लिया था। ब्राह्मणों को भी अपनी एकता के बारे में सोचना चाहिए।

    पढ़ेंः काटजू ने फोड़ा ट्वीट बम, कहा-भारत को पाकिस्तान नहीं, बिहार से खतरा

    उन्होंने लिखा कि दशहरा मनाया जाएगा और रावण का वध किया जाएगा। एक ब्राह्मण के पुतले में आग लगाया जाएगा, मैं कैसे अपने पूर्वज का अपमान सह सकता हूं? मैं रावण का प्रशंसक हूं, रावण हमारे पूर्वज हैं मैं उनका सपोर्ट करता हूं। ब्राह्मणों की जय हो...

    यह भी पढ़ेंः काटजू ने फिर छेड़ा विवादित राग, कहा-मैं बिहारियों का माई बाप नहीं, शकुनी मामा है