Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू का ट्वीट, मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है और सब किक मार रहे

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2016 10:22 PM (IST)

    लालू यादव नोटबंदी के बाद लगातार सोशल मीडिया के ट्विटर एकाउंट से पीएम मोदी पर हमला कर रहे हैं। अपने आज के ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि पीएम मोदी ने देश को फूटबॉल बना दिया है।

    पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू यादव आजकल ट्वीट कर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोल रहे हैं। नोटबंदी के लागू होने के बाद रोजाना उनके ट्वीट और पीएम मोदी की आलोचना, सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

    अपने ताजे ट्वीट में लालू ने पीएम मोदी पर करारा प्रहार करते हुए लिखा है कि मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है। ये एक तरफ किक मारते है, मंत्री दूसरी तरफ, तीसरा मंत्री किसी ओर तरफ, RBI/वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है। ये एक तरफ किक मारते है, मंत्री दूसरी तरफ, तीसरा मंत्री किसी ओर तरफ, RBI/वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक..

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 15, 2016

    अपने एक अन्य ट्वीट में लालू ने लिखा है कि "धूल में लट्ठ मारना बंद करिए"। आत्ममुग्धता एवं आत्मप्रसिद्धि के फ्रेम से बाहर निकलकर विवेकपूर्ण देश को चलायें। गरीब जनता को तबाह मत करिए।

    बुधवार को लालू यादव ने पीएम मोदी से ट्वीट कर पूछा है कि सारा कालाधन भाजपाईयों और बीजेपी के पास ही क्यों बरामद हो रहा है? मोदी जी पहले अपना आंगन तो बुहार लो..

    लालू ने उत्तरप्रदेेश के गोरखपुर में जंगल चंवरी में भाजपा के स्टीकर लगी टीवीएस कंपनी की दो सौ अड़तालीस बाईक बरामद होने के बाद यह सवाल पूछा है कि ये नोेटबंदी और कालाधन बरामद होने की बात जहां तक है तो सारा कालाधन बीजेपी के पास से ही क्यों निकल रहा है।

    सारा कालाधन भाजपाईयों और बीजेपी के पास ही क्यों बरामद हो रहा है? मोदी जी पहले अपना आंगन तो बुहार लो.

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 13, 2016

    अपने अगले ट्वीट में लालू ने आरएसएस के विचारक एस गुरुमूर्ति के दो हजार के रुपये के नए नोट के चलन से शीघ्र बाहर किए जाने की घोषणा के खिलाफ जमकर हमला बोला है। लालू ने ट्वीट कर कहा कि इस मुद्दे पर पीएम मोदी, वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक को अपना स्पष्टीकरण देना होगा।

    पढ़ें - लालू ने नोटबंदी पर ट्वीट कर पीएम मोदी से पूछा - 50 दिन के बाद इस्तीफा दे देंगे?

    लालू ने गुरुमूर्ति की इस घोषणा पर सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि क्या गुरुमूर्ति को सरकार के नीतिगत फैसवे के बारे में घोषणा करने का अधिकार है? इस मुद्दे पर रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय और पीएम मोदी को अवश्य स्पष्टीकरण देना चाहिए।

    Who is he to announce such move? RBI, Finance Ministry & PM must clarify it if he is not making sense otherwise cement his statement.

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 12, 2016

    पढ़ें - नोटबंदी पर लालू का ट्वीट, कहा - मोदी को भारत की नहीं इंडिया की चिंता है

    उल्लेखनीय है कि गुरुमूर्ति ने सोमवार को कहा था कि केंद्र सरकार के पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर किए जाने के फैसले के बाद देश में उपजी नकदी की समस्या से निपटने के लिए दो हजार रुपये के नए नोट जारी किए गए थे। लेकिन अब नकद की समस्या का समाधान होने के बाद इस नोट को चलन में बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं है। इसके मद्दे नजर दो हजार रुपये के इस नए नोट को अगले पांच साल में वापस ले लिया जाएगा।