Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू ने पीएम मोदी को कहा - गरीब अपनी गरीबी का 'जिक्र' नहीं 'फिक्र' करते हैं

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sun, 04 Dec 2016 11:05 PM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि गरीब लोग अपनी गरीबी का जिक्र नहीं फिक्र करते हैं।

    पटना [जेएनएन]। तबियत खराब रहने के बाद कुछ सुधार हुआ तो राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खुद को‘फकीर’कहने पर चुटकी लेते हुए आज ट्वीट करते हुए कहा कि फकीर अपनी फकीरी का ‘जिक्र’ नहीं ‘फिक्र’ करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कभी किसी फ़कीर ने यह कहा है कि,"व्यापार मेरे खून में है"?फ़कीरी और व्यापार साथ-साथ?

    फ़कीर अपनी फ़कीरी का 'ज़िक्र' नही 'फ़िक्र' करते है

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 4, 2016

    लालू यादव ने ट्विटर पर अपने ट्वीट में लिखा कि , 'क्या कभी किसी फ़कीर ने यह कहा है कि, 'व्यापार मेरे खून में है? फकीरी और व्यापार साथ-साथ? फकीर अपनी फकीरी का‘जिक्र’नहीं‘फिक्र’करते है।'

    पढ़ें - लालू पुत्र तेजप्रताप ने कहा -शादी की बात नहीं, पापा को हेल्थ टिप्स देेने आए थे रामदेव

    राजद सुप्रीमो ने दिल्ली में एक विदेशी महिला के साथ हुए गैंगरेप की घटना की निंदा की और मीडिया पर आरोप लगाया और कहा कि बिहार नहीं ये घटना दिल्ली में घटी इसीलिए सब चुप हैं।

    दिल्ली में विदेशी महिला के साथ गैंगरेप की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जितनी निंदा करता हूँ उतनी ही मीडिया की चुप्पी की। बिहार नही है ना...

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 3, 2016

    एक अन्य ट्वीट में यादव ने झारखंड की रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, 'झारखंड के मुख्यमंत्री के क्षेत्र में दिनदहाड़े अदालत परिसर में गोलियां चली, एक हत्या हुई। फिर अगले दिन दनादन गोलियां चली। मीडिया चुप क्योंकि भाजपा सरकार है।

    पढ़ें - लालू का ट्वीट, बाबा रामदेव देश की सामाजिक-राजनीतिक धरोहर

    झारखंडCM के क्षेत्र में दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में गोलियाँ चली,एक हत्या हुई।फिर अगले दिन दनादन गोलियां चली।मीडिया चुप क्योंकि बीजेपी सरकार है

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 3, 2016

    उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचारियों को सीधी चुनौती देते हुए कहा था कि वे (भ्रष्टाचार में लिप्त लोग) उनका क्या बिगाड़ लेंगे।

    वे तो फकीर आदमी हैं, फिर झोला लेकर चल पड़ेंगे। उन्होंने यहां तक कहा कि फकीरी ने ही उन्हें गरीबों के लिए लड़ने की ताकत दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner