Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू ने कहा, हमें सेना का मनोबल ऊंचा रखना है

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 10:06 PM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि महागठबंधन में कोई दरार नहीं है, सबकुछ ठीक चल रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक पर उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना का मनोबल ऊंचा रखना है

    पटना [राज्य ब्यूरो]। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में किसी तरह की दरार से इनकार किया और इस तरह की खबरों को भाजपा की साजिश करार दिया। महा अष्टमी के मौके पर विधि-विधान से पूजा के बाद लालू ने नीतीश कुमार को फोन करके शुभकामनाएं भी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गठबंधन में सबकुछ ठीक है

    अपने आवास पर जुटे पत्रकारों को लालू ने बताया भी कि नीतीश से उनकी अक्सर बात होती है। किसी तरह का मतभेद होता तो बात होती क्या? सरकार में दरार या मतभेद की खबरों को लालू ने विरोधियों की करतूत बताया।

    उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से बुरी तरह हारने के बाद भाजपा परेशान है। उसके नेता चाहते हैं कि किसी तरह सरकार गिर जाए। इसलिए फूट डालने की साजिश करते रहते हैं।

    विपक्ष को हो रहा दर्द

    लालू ने कहा कि वह किसी साजिश को सफल नहीं होने देंगे। सरकार इसी तरह चलती रहेगी। पूरे प्रदेश में हो रही बारिश को लालू ने खरीफ फसलों के लिए अच्छा बताया और कहा कि इससे किसानों को फायदा होगा।

    सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले लालू- हमें सेना का मनोबल ऊंचा रखना है

    सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना को शाबाशी देते हुए लालू ने किसानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसान के बेटे ही सीमा की सुरक्षा करते हैं। जितने सैनिक हैं सब किसानों के पुत्र हैं। उनके पिता खेतों में काम करके देश के लिए अनाज पैदा करते हैं और उनके पुत्र सरहद की रक्षा करते हैं।

    लालू ने कहा कि पहले भी हुआ है सर्जिकल स्ट्राइक अब भी हो रहा है और आगे भी होगा, ये तो अच्छी बात है। हमें सेना का मनोबल ऊंचा रखना है।

    दुर्गापूजा की दी बधाई

    दुर्गापूजा को अन्याय के विरुद्ध न्याय, अहंकार-आतंक के विरुद्ध सचाई की विजय का प्रतीक बताते हुए लालू ने सबके लिए खुशहाली, कामयाबी व प्रगति की कामना की। राज्यवासियों से सचाई, प्रेम, सदभाव और भाईचारा के साथ दुर्गापूजा मनाने की अपील की।

    लालू ने कहा कि मेलजोल के साथ इस महान त्योहार को मनाएं। सबसे प्रेम करें। राज्य में परस्पर विश्वास का रिश्ता बनाए रखें। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी सभी राज्यवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं।