Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन तलाक पर योगी पर बरसे लालू, पूछा- वे कब से हो गए ब्रह्मचारी?

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Wed, 19 Apr 2017 10:50 PM (IST)

    तीन तलाक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद योगी आदित्‍यनाथ ने भी बयान दिया। इसे लेकर लालू प्रसाद ने सवाल किया है कि योगी कब से ब्रह्मचारी हो गए?

    तीन तलाक पर योगी पर बरसे लालू, पूछा- वे कब से हो गए ब्रह्मचारी?

    पटना [जेएनएन]। तीन तलाक के मुद्दे पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आड़े हाथों लिया। उन्‍होंने कहा कि योगी को इस मुद्दे पर बयान देने का हक नहीं है, क्‍योंकि उन्‍होंने खुद शादी नहीं की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तीन तलाक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। योगी ने तीन तलाक की तुलना द्रौपदी के चीरहरण से की है। उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे में मुंह बंद रखने वाले भी अपराधी जैसा है।

    यह भी पढ़ें: गाड़ी से लाल बत्ती उतारने वाले मोदी कैबिनेट के पहले मंत्री बने गिरिराज सिंह

    तीन तलाक पर योगी के बयान को लेकर लालू ने सवाल किया कि योगी ने खुद शादी क्यों नहीं की? किसी के व्‍यक्तिगत मामले में किसी को दखल देने का हक नहीं है। लालू ने सवाल किया कि योगी ने शादी क्यों नहीं की और वे ब्रह्मचारी कैसे हो गए? उन्‍हें पति-पत्नी के मुद्दे पर बोलने का हक नहीं।

    यह भी पढ़ें: इस राजनेता की बेटी है माल्‍या की कैलेंडर गर्ल, इंस्‍टाग्राम पर डेढ़ लाख फॉलोअर

    लालू ने कहा कि हमारे रीति-रिवाज अलग हैं। दूसरों के मामले में दखल देने का कोई हक नहीं है। तीन तलाक मुस्लिम भाइयों के बीच का मामला है, यह मुद्दा उन्हीं के बीच छोड़ देना चाहिए।