शिवानंद तिवारी का वनवास हुआ खत्म, लालू ने बनाया राजद उपाध्यक्ष
समाजवादी नेता शिवानंद तिवारी का वनवास काफी दिनों बाद खत्म हो गया। रविवार को लालू प्रसाद यादव ने उन्हें राजद का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया।
पटना [राज्य ब्यूरो]। जदयू से निष्कासन के बाद राजनीतिक संन्यास ले चुके पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पार्टी की सदस्यता देते हुए उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। बिहार में महागठबंधन टूटने से पहले शिवानंद खुलकर लालू के समर्थन में उतर गए थे। शिवानंद के पुत्र राजद से विधायक हैं।
राजद प्रमुख ने रविवार को अपने आवास पर मीडिया को शिवानंद के बारे में बताया। लोकसभा चुनाव 2014 के पहले शिवानंद को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप में जदयू ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था।
शिवानंद पहली बार 1997 में समता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे। उसके बाद वह लालू की पार्टी में शामिल हो गए और उन्हें राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री बनाया गया था। कुछ दिनों बाद शिवानंद दोबारा जदयू में शामिल हुए और नीतीश कुमार ने उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाकर पार्टी का प्रवक्ता भी बनाया था।
यह भी पढ़ें: लालू बोले- बिहार का लिट्टी-चोखा और नीतीश का धोखा हुआ फेमस
इसके अलावा लालू ने दो घोषणाएं और कीं। निरंजन कुमार पप्पू को प्रदेश प्रवक्ता और प्रो. रामबली चंद्रवंशी को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनाने की। चंद्रवंशी हाल ही में राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुए प्रगति मेहता की जगह लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।