अगस्ता मामले में लालू ने किया सोनिया का बचाव, कहा - मैं हूं उनके साथ
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में कथित रिश्वतकांड को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को घेरने की भाजपा की सियासत पर राजद सुप्रीमो ने कहा कि अकेली महिला को साजिश रचकर फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे सोनिया के साथ थे और आज भी हैं।
पटना। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में कथित रिश्वतकांड को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को घेरने की भाजपा की सियासत पर राजद सुप्रीमो ने कहा कि अकेली महिला को साजिश रचकर फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे सोनिया के साथ थे और आज भी हैं।
लालू ने कहा कि सोनिया देश की बहु हैं। उनका अगस्ता मामले में कोई हाथ नहीं है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सोनिया से इस्तीफा मांगने काे लालू ने टू मच करार दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।