अब ट्विटर पर ट्रोलिंग में फंसे लालू, बचाव में उतरे समर्थक ...जानिए
लगातार घोटालों व विवादों से घिरे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद इन दिनों मुश्किल में हैं। ट्विटर पर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद इन दिनों मुश्किल में हैं। भाजपा नेता सुशील मोदी उनके खिलाफ लागतार घोटाले के आरोप लगा रहे हैं। इस बीच एक निजी चैनल ने सिवान के बाहुबली पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की उनकी बातचीत का ऑडियो टेप के जारी किया है। रही-सही कसर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के चारा घोटाला में लालू के खिलाफ मुकदमा चलाने के फैसले से पूरी हो गई। इसपर ट्विटर पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
लगातार घोटालों व विवादों के कारण लालू प्रसाद पर विपक्ष तो हमलावर है ही, सोशल मीडिया पर आम लोग भी उनकी ट्रोलिंग करते दिख रहे हैं। हां, कुछ लोग लालू के समर्थन में भी खड़े हैं।
सुशील माेदी द्वारा लालू व परिवार पर घोटाले के लगातार लगाए जा रहे आरोपों का संदर्भ लेते हुए काजल त्रिवेदी ने इसे 'जेनेटिक डिजार्डर' बताया है। एक अन्य ने लिखा है, ''लालू जी वक्त है, संभल जाइए।''
दयानंद मिश्रा का ट्विट है, ''लालू अब फटे हुए आलू बम हैं, जो अपने अंत का इंतजार कर रहे हैं।''
All Chors in one frame....
"Genetic Disorder" 😂 #FodderScam pic.twitter.com/FnUDP8qvyF
— kajal Trivedi (@kajal_jaihind) May 8, 2017
ट्विटर पर रोहित ने लिखा है कि लगता है लालू प्रसाद को भाजपा से काफी जलन है। डॉ. गैरव खंडेल लिखते हैं कि लालू यादव इस उम्र में बीजेपी-बीजेपी नही, बल्कि राम-राम जपें। राहुल पाण्डेय ने ट्विट किया है कि खुद चारा खाया और बेटे से मिट्टी चटवा रहे हैं।
जीतेन्द्र मिश्र का सवाल है कि लालू तो खुद पूरा चारा खा गए, अब गाय को क्या खिलाएंगे। शिवम शुक्ला ने लिखा है, पहले खुद घोटाला-घोटाला खेलते थे, अब बच्चा लोग भी खेल रहा है।
ट्रोलिंग के खिलाफ लालू के समर्थकों ने भी मोर्चा संभाला। पद्मााशा झा ने लिखा है कि लालू यादव दबंग नेता हैं, लेकिन क्रिमिनल नहीं हैं। समर्थन में संजय यादव ने ट्विट किया कि ''नए चैनल की ब्रांडिग लालू जी से बेहतर कौन राजनेता करा सकता था? लालूजी में असीम ताकत हैं सो बीजेपी अपने चंगू-मंगू मीडिया के साथ पीछे पड़ी है।'' इसपर जवाब में शुभम पाठक ने टि्वट किया कि मुद्दे को भटकाने के बजाए उस स्टिंग के बारे में बतायें।
नये चैनल की ब्रांडिग लालू जी से बेहतर कौन राजनेता करा सकता था?लालूजी में असीम ताकत हैं सो बीजेपी अपने चंगू-मंगू मीडिया के साथ पीछे पड़ी है
— Sanjay Yadav (@sanjuydv) May 6, 2017

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।