मायावती को लालू का अॉफर, कहा- हम बिहार से भेजेंगे राज्यसभा में
राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि वे मायावती को बिहार से राज्यसभा में भेजेंगे। राजद पूर्ण समर्थन के साथ बहन मायावती के पक्ष में मज़बूती से खड़ा है।
पटना [जेएनएन]। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राज्सभा से मायावती के इस्तीफे के बाद भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है। साथ ही कहा कि है कि राजद मायावती के पक्ष में मजबूती से खड़ा है। हम मायावती जी को बिहार से राज्यसभा भेजने का काम करेंगे।
लालू ने ट्वीट कर कहा कि राजद पूर्ण समर्थन के साथ बहन मायावती के पक्ष में मज़बूती से खड़ा है।वंचितो की आवाज़ कुचलने के भाजपाई इरादों का हम पुरज़ोर विरोध करते है। अगर दलितों के प्रतिनिधि को उनके ही मसले पर ही संसद में नहीं बोलने दिया जाएगा तो यह लोकतंत्र और संविधान का अपमान है। हम कड़ी लड़ाई लड़ेंगे।
लालू यादव ने आगे कहा कि BJP संविधान ख़त्म कर संघ का ख़तरनाक एजेंडा लागू करने की और प्रयासरत है।राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में भी संघ खेला कर रहा है। दलितों/पिछड़ों/अकलियत के नेतृत्व को दबाने की हर कोशिश को नाकाम करेंगे।हम मायावती जी को बिहार से राज्यसभा भेजेंगे।
बता दें कि संसद का मानसून सत्र सोमवार को ही शुरू हुआ था और आज संसद का पहला कार्यदिवस था। मायावती ने कहा कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है, इसलिए राज्यसभा में बने रहने का सवाल नहीं है और इसके बाद शाम होते होते सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
राजद पूर्ण समर्थन के साथ बहन मायावती के पक्ष में मज़बूती से खड़ा है।वंचितो की आवाज़ कुचलने के भाजपाई इरादों का हम पुरज़ोर विरोध करते है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 18, 2017
अगर दलितों के प्रतिनिधि को उनके ही मसले पर ही संसद में नहीं बोलने दिया जाएगा तो यह लोकतंत्र और संविधान का अपमान है। हम कड़ी लड़ाई लड़ेंगे।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 18, 2017
BJP संविधान ख़त्म कर संघ का ख़तरनाक agenda लागू करने की और प्रयासरत है।राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में भी संघ खेला कर रहा है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 18, 2017
दलितों/पिछड़ों/अकलियत के नेतृत्व को दबाने की हर कोशिश को नाकाम करेंगे।हम मायावती जी को बिहार से राज्यसभा भेजेंगे।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 18, 2017
यह भी पढ़ें: CM नीतीश के खिलाफ ये क्या बोल गए JDU महासचिव! बताया सिद्धांतविहीन नेता
यह भी पढ़ें: नए सियासी संकेत दे गई CM नीतीश से तेजस्वी-तेजप्रताप की मुलाकात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।