कन्हैया की गिरफ्तारी पर बोले लालू : सदन की कमेटी बनाकर हो मामले की जांच
राष्ट्रदोह के आरोप में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने विधिवत जांच कराने की मांग की है। लालू प्रसाद ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि सदन की एक कमिटी बनाकर पूरे मामले की जांच करायी जाए।
पटना। राष्ट्रदोह के आरोप में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने विधिवत जांच कराने की मांग की है। लालू प्रसाद ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि इस मसले पर सदन की एक कमिटी बनाकर पूरे मामले की जांच करायी जाए।
जांच कमेटी बनाने की सिफारिश
देशभर में जेएनयू मसले पर जारी विवाद को लेकर लालू प्रसाद ने केन्द्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि बिना वजह किसी निर्दोष को नहीं फंसाना चाहिए। साथ ही उन्होंने सरकार से सदन की एक कमिटी बनाकर जांच कराए जाने की मांग की।
जांच के बाद हो कार्रवाई
लालू प्रसाद ने कहा कि गठित कमिटी द्वारा जांच किए जाने के बाद जो नतीजा निकलता है, उसके आधार पर कार्रवाई की जानी चाहिए। किसी को भी बेवजह नहीं फंसाया जाए।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि बीते नौ फरवरी को जेएनयू परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में फांसी की सजा प्राप्त आतंकी अफजल गुरु के समर्थन में देश विरोधी नारे लगाए गए थे। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया को गिरफ्तार किया है।
इस मुद्दे को लेकर देश भर में माहौल गर्म है। पक्ष और विपक्ष के बीच भी बयानों के तीर चल रहे हैं। वहीं, कन्हैया के मां-बाप ने अपने बेटे को निर्दोष बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।