Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा है कपिल के शो का 'खजूर'; कभी थे रोटी के लाले, आज हरदिल अजीज

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Wed, 19 Apr 2017 10:49 PM (IST)

    कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में 'खजूर' का किरदार निभाने वाले कार्तिकेय की कहानी अजीब है। कभी खाने को रोटी नसीब नहीं थी, लेकिन आज वह हर दिल पर राज करता है। जानिए उसकी कहानी।

    ऐसा है कपिल के शो का 'खजूर'; कभी थे रोटी के लाले, आज हरदिल अजीज

    पटना [अमित आलोक]। कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में 'खजूर' का किरदार निभाने वाला बच्‍चा कार्तिकेय राज मुंबई में रहकर पढ़ाई कर रहा है। कॉमेडी भी साथ-साथ चल रही है। लेकिन, एक जमाना वो भी था, जब उसके परिवार को दो वक्त की राेटी तक नसीब नहीं थी।
    ऐसे बदल गई किस्‍मत
    साल 2013 में एक टीवी चैनल की टीम 'बेस्ट ड्रामेबाज' कार्यक्रम के लिए कॉमेडी करने वाले बच्चों की तलाश में पटना आई थी। टीम कार्तिकेय का चयन कर कोलकाता ले गई। वहां कपिल शर्मा को कार्तिकेय की कॉमेडी पसंद आई और उन्होंने उसे अपने प्रोग्राम में मौका दिया। इसके बाद उसकी किस्‍मत बदल गई।
    स्‍कूल में सीखीं एक्टिंग की बारीकियां

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिकेय की मां ने बताया कि उनके पति मोती प्रसाद मजदूरी करते थे, जिनकी आमदनी इतनी नहीं थी कि दो बेटों व एक बेटी सहित पांच लोगों के परिवार का ठीक से गुजारा हो सके। लेकिन, उन्‍होंने बच्चों को पढ़ाने में कोई कोताही नहीं की। उम्‍मीद थी कि बच्चे पढ़-लिखकर बड़े आदमी बनेंगे तो परिवार के दिन सुधर जाएंगे।
    मां के अनुसार कार्तिकेय अपने छोटे भाई अभिषेक के साथ स्कूल जाता था। स्कूल में टीचर ने उसे एक्टिंग की बारीकियां सिखाईं। 2013 में एक टीवी चैनल की टीम 'बेस्ट ड्रामेबाज' कार्यक्रम के लिए कॉमेडी करने वाले बच्चों की तलाश में पटना आई थी। टीम ने जिन 20 बच्‍चों को पुना, उनमें कार्तिकेय भी शामिल था।
    ऐसे पड़ी कपिल की नजर
    इसके बाद टीवी टीम बच्‍चों को लेकर कोलकाता गई। कोलकाता में कार्तिकेय पांच दिनों तक रहा। वह चैनल के कॉम्पिटिशन में छठे राउंड तक पहुंच सका, लेकिन इस दौरान उसपर कपिल शर्मा को कार्तिकेय की कॉमेडी पसंद आ गई। कपिल ने कार्तिकेय को अपने प्रोग्राम में मौका दिया।

    मां ने बताया कि कार्तिकेय इसके बाद मुंबई चला गया। वह मुंबई में ही रहकर काम के साथ पढ़ाई कर रहा है।