Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या 777888999 से आने वाली कॉल लाएगी मौत? जानिए VIRAL मैसेज का सच

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Thu, 18 May 2017 10:43 PM (IST)

    सोशल मीडिया में इन दिनों नौ अंकों के एक नंबर को वायरल कर इसे वायरस बता अलर्ट किया जा रहा है। लेकिन, हकीकत कुछ और और ही है। आप भी जानिए।

    क्या 777888999 से आने वाली कॉल लाएगी मौत? जानिए VIRAL मैसेज का सच

    पटना [जेएनएन]। इन दिनों सोशल मीडिया में नौ अंकों का एक नंबर '777888999' वायरल हो गया है। इसे एक खतरनाक वायरस बताकर लगातार शेयर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस नंबर से कॉल आने पर फोन उठाया तो आपका फोन फट जाएगा और इसमें आपकी मौत भी हो सकती है। बिहार सहित पूरे भारत में इसे लेकर लोग परेशान हैं। लेकिन, क्या आप इस नंबर की सच्चाई जानते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में नंबर '777888999' तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ तरह-तरह के अलर्ट मैसेज भेजे जा रहे हैं। खासकर, वॉट्सएप एवं फेसबुक पर यह नंबर वायरल हो गया है। इसे खतरनाक वायरस बताया जा रहा है। मैसेज में कोई इस नंबर को पिक करने पर डाटा लॉस की बात कह रहा है तो कोई फोन में बलास्ट को ले सचेत कर रहा है।

    एक्‍सपर्ट ने बताया अफवाह

    लोगों ने इस मैसेज को फॉरवर्ड करते-करते वायरल कर दिया है, लेकिन अभी तक ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है। बिहार के साइबर एक्सपर्ट व सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल प्रकाश इसे महज अफवाह बताते हैं। उन्होंने कहा कि इस नंबर से डरने की कोई जरूरत नहीं है।

    यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: बिहार में विधायक भी नक्सलियों को देते रहे हैं लेवी

    उनके अनुसार भारत में मोबाइल नंबर 10 अंकों का होता है, जबकि यह नंबर नौ अंकों का है। विदेशों में नौ अंकों के नंबर हैं, लेकिन वहां के कॉल के साथ उस देश का दो अंको वाला कोड भी दिखाई देता है। अतुल प्रकाश के अनुसार अभी ऐसी ऐसी कोई तकनीक उनकी जानकारी में नहीं है, जिससे एक नंबर से किसी का माबाइल ब्‍लास्‍ट किया जा सके।

    यह भी पढ़ें: बिहार BJP कार्यालय पर RJD कार्यकर्ताओं का हमला, स्थिति तनावपूर्ण