कटिहार से जालंधर वाया हाजीपुर साप्ताहिक स्पेशल
पटना : रेल प्रशासन ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कटिहार-जालंधर सिटी के मध्य 13
पटना : रेल प्रशासन ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कटिहार-जालंधर सिटी के मध्य 13 जुलाई से दो सितंबर के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन कराने की घोषणा की है। यह हाजीपुर होते हुए चलेगी।
गाड़ी संख्या 05717 कटिहार-जालंधर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को कटिहार से सुबह नौ बजे खुलकर 9.48 बजे नौगछिया, 11.23 बजे खगड़िया, 11.51 बजे बेगूसराय, 1.10 बजे बरौनी, 3.10 बजे हाजीपुर, 3.25 बजे सोनपुर, शाम पांच बजे छपरा एवं 6.10 बजे सिवान स्टेशन पर रुकते हुए थावे, गोरखपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना के रास्ते शुक्रवार को शाम 6.30 बजे जालंधर सिटी पहुंचेगी। वापसी में 05718 जालंधर सिटी-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जालंधर सिटी से प्रत्येक शनिवार को रात 1.15 बजे खुलेगी। लुधियाना होते हुए थावे के रास्ते रविवार को रात 2.00 बजे सिवान, तीन बजे छपरा, 4.45 बजे सोनपुर, सुबह 4.20 बजे हाजीपुर, 7.30 बजे बरौनी, 7.52 बजे बेगूसराय, 8.30 बजे खगड़िया, 9.31 बजे नौगछिया स्टेशन पर रुकते हुए दिन के 11.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के पांच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक तथा एसएलआर के दो कोच सहित कुल 16 कोच होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।