Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम के दरबार से खाली हाथ लौट गया नेत्रहीन केलई

    By Mrityunjay Kumar Edited By:
    Updated: Tue, 18 Nov 2014 09:41 AM (IST)

    सीएम अपने जनता दरबार में सबकी समस्‍याएं सुनने का दावा करते हैं।

    पटना। सीएम अपने जनता दरबार में सबकी समस्याएं सुनने का दावा करते हैं। लेकिन जहानाबाद का नेत्रहीन केलई वहां किसी तरह पहुंचने के बाद भी खाली हाथ रह गया। झोली तो भरी नहीं दुत्कार अलग से मिला। ठंड से बचने को एक कंबल की आस में सोमवार को जनता दरबार पहुंचा जहानाबाद के मखदुमपुर के नेत्रहीन वृद्ध केलई यादव की मुराद पूरी न हो सकी। रिश्ते में भांजा का हाथ पकड़कर आए केलई को सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री के पास जाने तक न दिया और अधिकारी इधर से उधर भगाते रहे। कहीं पर उसके कदम रूकते ही अधिकारी दुत्कार कर भगा दे रहे थे। सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों के डर से उसका हिम्मत जवाब दे दिया और जनता दरबार से मायूस होकर निकल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें