Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सीएम जीतनराम मांझी बोले- रामविलास पासवान को बनाया जाये राष्ट्रपति

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 30 Mar 2017 08:23 PM (IST)

    बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा‍ कि देश का अगला राष्ट्रपति दलित को बनाया जाना चाहिए। मेरे नजर से रामविलास पासवान को राष्ट्रपति बनाना चाहिए।

    पूर्व सीएम जीतनराम मांझी बोले- रामविलास पासवान को बनाया जाये राष्ट्रपति

    पटना [जेएनएन]। पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा की अगला राष्ट्रपति दलित को बनाया जाना चाहिए। मेरी नजर में रामविलास पासवान को अगला राष्ट्रपति बनाना चाहिए। 

    दिल्ली में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद वापस पटना आने पर एयरपोर्ट पर मांझी ने पत्रकरो से कहा कि इस मामले में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है। रामविलास पासवान को राष्ट्रपति बनने पर उन्होंने कहा कि मैंने किसी की सिफारिश नही की लेकिन दलित को बनाने का आग्रह किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के बीच लांबिंग करने का काम किया है। दोनों ने एक दूसरे से मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया। आने वाले समय में दोनों एक दूसरे के साथ आ सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: बेउर जेल के अपने पुराने पते पर पहुंच गए सांसद पप्पू यादव