Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MCD चुनाव में AAP से बदला लेगी JDU, 27 प्रत्याशियों के नाम किए जारी

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Fri, 17 Mar 2017 10:45 PM (IST)

    जनता दल यूनाइटेड इस बार दिल्ली के एमसीडी चुनाव में भाजपा और आम आदमी पार्टी को सबक सिखाने के लिए तैयार है। इसके लिए पार्टी ने 27 उम्मीदवारों के नामों की सूची भी जारी कर दी है।

    MCD चुनाव में AAP से बदला लेगी JDU, 27 प्रत्याशियों के नाम किए जारी

    पटना [जेएनएन]। दिल्ली के एमसीडी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (आप) से भी जदयू हिसाब लेगा। दिल्ली जदयू के प्रभारी संजय झा ने गुरुवार को बताया कि गरीब लोगों के वोट से सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया। उसे भी सबक सिखाना है। पार्टी ने चुनाव के लिए 27 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झा ने बताया कि जदयू ने एमसीडी चुनाव के लिए अपने 27 प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैैं। इनमें अस्सी फीसद प्रत्याशी पूर्वांचल के हैैं। इनमें सोलह महिलाएं हैैं। एक सिटिंग काउंसिलर शिखा साह भी जदयू के प्रत्याशी के रूप में मैदान में रहेंगी। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी और राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकीं रजिया बानो को भी जदयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

    यह भी पढ़ें:  चुनावों की घोषणा पर सुलगा नेपाल, फिर हिंसक आंदोलन की राह पर मधेशी

    ये हैं उम्मीदवार
    राजकुमार महतो-एस संगम विहार बी, शिखा साह-हरिनगर बी, पूजा सिंह सोम-ओम विहार, मीरा देवी-कालका जी, मोनिका देवी-मुबारकपुर डबास, अनिता प्रधान- काडीपुर, रजिया बानो-सरिता विहार, निर्मला गुप्ता-मदनपुर खादर वेस्ट, जगमिला देवी- एस द्वारका, डिंपल गुप्ता-एस विकास नगर, सरिता-सी पूथ खुर्द, सुमन-मदनपुर खादर ईस्ट,, सरिता मान- अलीपुर, अंजलि देवी-संतनगर, कमलेश-ज्वालापुरी, रामविलास मिश्रा-एस छावला, कृष्णमोहन झा-ई गौतमपुरी, हरिकिशोर ठाकुर- सीतापुरी, अक्षय कुमार- महावीर इंक्लेव, कृष्ण कुमार सिंह- संगम विहार सी, राजेश कुमार सिंह-एस सैदउल अजायब, त्रिभुवन कुमार-एस आयानगर, सुखविंदरपाल सिंह सहगल-एस श्रीनिवासपुरी, प्रवीण कसाना-एस खानपुर, रामनाथ-पांडव नगर और योगेश कुमार-बदरपुर।

    यह भी पढ़ें: जदयू ने कहा- 2019 में PM पद के उम्मीदवार होंगे CM नीतीश, राजद ने भरी हामी