Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JDU का BJP से सवाल, अमित शाह व रविशंकर में कौन झूठा?

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Fri, 09 Dec 2016 10:48 PM (IST)

    जदयू का आरोप है कि भाजपा को नोटबंदी की पूर्व सूचना थी। इस कारण उसने अपने काला धन को समय रहते ठिकाने लगा दिया। भाजपा की जमीन खरीद की बाबत अमित शाह व रविशंकर के बयान अलग-अलग थे।

    पटना [जेएनएन]। जदयू ने एक बार फिर भाजपा पर पार्टी कार्यालय के लिए जमीन की खरीद में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। जदयू ने कहा है कि इस सिलसिले में पार्टी सुप्रीमो अमित शाह तथा केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के विरोधाभासी बयान सामने आए हैं। अब भाजपा यह बताए कि दोनों नेताओं में कौन झूठ बोल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू के प्रदेश प्रवक्ताओं संजय सिंह, नीरज कुमार एवं राजीव रंजन प्रसाद ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा था कि पार्टी कार्यालय के लिए जमीन खरीदने का निर्णय जनवरी, 2015 में लिया गया था। अगर जनवरी, 2015 में जमीन खरीदने का फैसला लिया गया था, तब 13 माह बाद नोटबंदी के ठीक पहले इसकी खरीद के लिए कुछ नेताओं को अधिकृत किए जाने संबंधी पत्र क्यों जारी किया गया? साफ है कि भाजपा ने काले धन से जमीन की खरीद की है।

    गिरिराज सिंह के नसबंदी के बयान का अब शिवसेना ने भी किया समर्थन

    जदयू ने कहा कि अमित शाह ने फरवरी, 2016 में बिहार भाजपा के नेता दिलीप जायसवाल, संजीव चौरसिया और लाल बाबू प्रसाद को जमीन खरीद के लिए अधिकृत किया। जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि अमित शाह का झूठ पकड़ा गया है।

    जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अमित शाह से उलट केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जमीन खरीदने का निर्णय पार्टी ने जुलाई, 2015 में लिया। अब या तो अमित शाह झूठ बोल रहे, या रविशंकर प्रसाद। या दोनों?

    जदयू ने कहा कि रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा है कि नोटबंदी की तैयारी पिछले दो साल से चल रही थी। उनका यह कहना हमारे इस आरोप को और बल देता है कि भाजपा ने काला धन सफेद करने के लिए जमीन खरीद की है। भाजपा को नोटबंदी की जानकारी पहले से ही थी। उन्होंने कहा कि काले दिल से काला धन के खिलाफ कार्रवाई संभव नहीं है।

    लालू ने नोटबंदी पर ट्वीट कर पीएम मोदी से पूछा- 50 दिन के बाद इस्तीफा दे देंगे?

    जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के सात जिलों में नकद भुगतान कर जमीन खरीद की गई है। भाजपा ने इस संबंध में अबतक चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा नेता जनार्दन रेड्डी को आयकर विभाग ने सौ करोड़ के काले धन के लिए नोटिस दी है। उनके ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली है। मयूरभंज में भाजपा नेता मनीष शर्मा के पास से 35 लाख रुपये के नए नोट बरामद हुए हैं। गुजरात में एक धार्मिक सभा में गाय पर दो हजार रुपये के नोट बरसाए गए। इन मामलों की जांच होनी चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner