बिहारः क्राइम के आंकड़े पर JDU को आपत्ति, कहा- जहां BJP वहां ज्यादा अपराध
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में अपराध के मामले में बिहार को दूसरे नंबर पर बताए जाने पर जदयू ने आपत्ति जताते हुए रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं।
पटना [वेब डेस्क ]। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़े जारी होने के साथ ही इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। अापराधिक घटनाओं में बिहार को दूसरे नंबर पर बताने पर जदयू की ओर से विधायक श्याम रजक ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह आंकड़ा सही नहीं है। अपराध के आंकड़े वहां ज्यादा हैं जहां भाजपा का शासन है। ब्यूरो की यह रिपोर्ट राज्य को बदनाम करने वाला है।
पूर्व मंत्री और वरीय जदयू नेता श्याम रजक ने कहा कि केंद्र सरकार छद्म आंकड़ों के जरिए राज्य को बदनाम करना चाहती है लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं होगी। जदयू और महागठबंधन के लोग केंद्र की साजिश को बेनकाब करेंगे। जोर देकर कहा कि ब्यूरो आंकड़े दुरुस्त करे। बिहार में स्थिति वैसी नहीं है जैसी कि रिपोर्ट में बताई गई है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय क्राइम रिकार्ड ब्यूरो ने अपनी ताजा रिपोर्ट में देश भर के आंकड़े जारी किए हैं जिसमें बिहार को अपराध के मामले में दूसरे नंबर पर बताया गया है। आंकड़ों के मुताबिक 2015 में राज्य फसाद के मामलों में अव्वल रहा। वैसे महिलाओं के प्रति अपराध के मामले में बिहार में स्थिति थोड़ी ठीक रही। अपहरण और हत्या के मामले में बिहार बदनाम रहा।
इसी को लेकर जदयू के श्याम रजक ने आपत्ति करते हुए कहा है कि भाजपा शासित राज्यों में स्थिति ज्यादा खराब है। लेकिन इसे छिपाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।