Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE ADVANCE 2016 : बिहार के टॉपर इशान ने कहा- सफलता का शार्टकट नहीं होता

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2016 09:49 AM (IST)

    बिहार के इशान तरूणेश ने जेईई एडवांस में अपना परचम लहराया है। इशान तरूणेश गुवाहाटी जोन और बिहार का टॉपर बना है। इशान कहता है कि इस परीक्षा में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है।

    Hero Image

    पटना [वेब डेस्क]। बिहार के इशान तरूणेश ने जेईई एडवांस में अपना परचम लहराया है। इशान तरूणेश गुवाहाटी जोन और बिहार का टॉपर बना है। उसने पूरे देश में 33वां रैंक हासिल किया है। गुवाहाटी जोन और बिहार का टॉपर बना इशान तरुणेश बिहार के आइजी मुजफ्फरपुर, सुनील कुमार का बेटा है। उसके अनुसार उसने 11वीं में ही आइआइटी की तैयारी शुरू कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : JEE ADVANCE 2016 का रिजल्ट घोषित, जयपुर के अमन को मिली पहली रैंक

    इशान कहता है कि इस परीक्षा में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। लगतार अध्ययन से ही सफलता मिलती है। विदित हो कि इशान जेईई मेन में भी 296 अंकों के साथ बिहार टॉपर बना था। इशान ने कहा कि उसके माता-पिता का सही मार्गदर्शन और उसकी लगन से ही उसे जेईई में अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं। उसने बताया कि रिजल्ट आने के बाद मैं बहुत खुश हूं, आज अपने माता-पिता के साथ पार्टी मनाउंगा।

    पढ़ें : JEE Advance Result : 'सुपर 30' का जलवा बरकरार, 30 में 28 सफल

    उसने कहा कि मेरे पिता जी और मेरी मां ने मेरा मार्गदर्शन किया, साथ ही शिक्षकों का भी इसमें काफी योगदान रहा। मेरे पिता जी अपनी ड्यूटी के बिजी शिड्यूल से लौटकर सबसे पहले यह पूछते थे कि मुझे किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं। मुझे किसी सवाल में कोई भी दिक्कत होती थी तो वे मेरे शिक्षकों से बात करते थे। उन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढाया।

    इशान ने बताया कि जिस दिन मेरा स्कूल- कोचिंग नहीं होता था उस दिन मैं सात से आठ घंटे की पढाई करता था और जिस दिन मेरा कोचिंग और स्कूल नहीं होता था उस दिन मैं सात से आठ घंटे की पढाई करता था।