स्कूल की बच्ची को बहलाकर किया रेप, पंचायत ने सुनाई उठक-बैठक की सजा
गया जिले में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने की पंचायत ने आरोपी को एेसी सजा दी कि सुनकर लोगों को आश्चर्य हुआ। पंचायत ने आरोपी को उठक-बैठक करने को कहा।

पटना [वेब डेस्क]। बिहार के गया जिले में पंचायत ने अजीब फरमान सुनाया और एक लड़की की इज्जत की एक छोटी-सी सजा देकर आरोपी को छोड़ दिया। एक रेप पीड़िता का पहले तो जबरन अबॉर्शन कराया गया फिर मामला जब पंचायत में गया तो तुगलकी फरमान सुनाकर आरोपी को सिर्फ एक हजार रुपए जुर्माना और उठक बैठक की सजा सुनाई गई।
मामला गया जिले के सिद्धपुर की पंचायत का है। जानकारी के मुताबिक, 15 साल की नाबालिग लड़की जब अपने स्कूल से वापस लौट रही थी तो पास के ही लड़के ने उसे बहलाकर उसके साथ यौन संबंध बनाया। शादी का झांसा देकर लगातार छह महीने तक लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा।
लड़की जब गर्भवती हो गई तो उसके घरवालों को पता चला। पूछने पर उसने लड़के का नाम बताया। लड़की के परिजनों ने लड़के के घर धावा बोला तो लड़के के घरवालों ने चालाकी से शादी की बात कह लड़की का जबरन गर्भपात करा दिया और अब शादी से मुकर रहे थे। उनलोगों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी।
इस मामले को लेकर पंचायत बैठी और पंचायत ने तालिबानी हुक्म जारी किया जिसमें लड़के पर मात्र एक हजार जुर्माना और उठक-बैठक की सजा मुकर्रर की गई।
लड़की के घरवालों ने तब पुलिस थाने का दरवाजा खटखटाया और मामले की एफआइआर दर्ज करायी। पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। में इसकी पंचायत के फैसले से पहले आरोपी और उसकी फैमिली ने मिलकर लड़की का जबरन अबॉर्शन कराया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।