Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाखंडी लोग ही कर रहे फिल्म 'पीके' का विरोध : नीतीश

    By pradeep Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jan 2015 01:07 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 'पीकेÓ बहुत अच्छी मूवी है, जिसमें पाखंड का विरोध किया गया है। इसका विरोध पाखंडी लोग ही कर रहे हैं।

    पटना। पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 'पीके' बहुत अच्छी मूवी है, जिसमें पाखंड का विरोध किया गया है। इसका विरोध पाखंडी लोग ही कर रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म को बिहार में टैक्स फ्री किए जाने की वकालत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश ने बुधवार को सिने पालिस में बिहार सरकार के कई मंत्रियों और जदयू नेताओं के साथ 'पीकेÓ देखी और कहा कि फिल्म में आस्था पर नहीं, बल्कि पाखंड पर चोट किया गया है। इसका विरोध करने वाले गंदी राजनीति और पाखंड कर रहे हैं, इनके नेता दिल्ली में बैठे हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म को कर-मुक्त होना चाहिए। मैं स्वयं राज्य सरकार से फिल्म को कर-मुक्त करने का अनुरोध करूंगा। मैं फिल्म को दस में दस अंक देता हूं।

    वहीं सीएम जीतन राम मांझी ने भी फिल्म देखने की बात कही। उन्होंने कहा कि फिल्म देखने के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।