पति को दरवाजे पर जंजीरों से जकड़कर रखती है पत्नी, जानिए क्यों?
मुजफ्फरपुर में एक पत्नी अपने पति को जंजीरों से जकड़कर रखती है, वजह यह है कि उसका पति मानसिक संतुलन खो चुका है और इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं।
पटना [जेएनएन]। मुजफ्फरपुर के बोचहां में एक पत्नी अपने पति को जंजीर में बांधकर रखती है। वजह पूछने पर रोती हुई बताती है कि- कलेजा फटता है, लेकिन मजबूर हूं। गरीब परिवार के सामने मानसिक रूप से कमजोर पति को इलाज कराने के लिए पैसे नहीं है। पिछले सात वर्षों से मददगार की राह देख रहे हैं।
यह दर्द भरी दास्तान प्रखंड के एक गांव की बहू की है। अपने दरवाजे पर पति को जंजीर से बांध कर रखती है। उस राह से गुजरने वाले हर लोगों की नजर पड़ती है, लेकिन मदद के लिए किसी ने अपना हाथ नहीं बढ़ाया।
पत्नी के मुताबिक, स्नातक पास पति काफी मेहनती संघर्षशील था। उसने जूट का कारोबार कर दिल्ली में ही पूरे परिवार को अपने साथ रखकर जिंदगी अच्छी तरह चला रहा था, लेकिन वर्ष 2007 में उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया।
जितना पैसा था, उससे शहर के नामी चिकित्सक से इलाज कराया। लेकिन कुछ दिनों तक स्थिति सामान्य रही। पति के उत्पात से तंग आकर जंजीरों में जकड़ा मानसिक रूप से कमजोर पति को खुलेआम छोड़ देने पर काफी उत्पात मचाता है। किसी के घर पर पत्थर मारता है तो किसी का कोई समान उठा लेता है। इस हरकत से परिजन तंग रहने लगे।
काफी इलाज कराया, लेकिन आराम नहीं मिला। उसके पिता ने बताया कि जो पैसे थे, वो सब खत्म हो गए। परिवार के सामने दो वक्त की रोटी के लाले पड़ने लगे तो कैसे इलाज कराएं। कहते हैं कि इसके उत्पात से गांव के लोग शिकायत करने आते हैं। जंजीर में बांधने पर अब कम से कम लोग कहने तो नहीं आते हैं। अब डर नहीं रहता कि वो घर से बाहर कहीं अकेला तो नहीं भटक रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।