Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम्रपाली-अक्षरा सिंह का हॉट वीडियो वायरल, एक लाख लोगों ने देखा

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 04 Mar 2017 10:45 PM (IST)

    भोजपुरी की दो टॉप एक्ट्रेसेज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ये वीडियो होली गीत का है जो अभी फिल्माया भी नहीं गया है और इसे अबतक एक लाख लोगो ...और पढ़ें

    Hero Image
    आम्रपाली-अक्षरा सिंह का हॉट वीडियो वायरल, एक लाख लोगों ने देखा

    पटना [जेएनएन]। होली में अभी कुछ दिन बाकी है लेकिन इससे पहले यू-ट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अबतक करीब 1 लाख बार देखा जा चुका है। वीडियो में भोजपुरी की दो टॉप की एक्ट्रेस डांस करती दिख रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में 'होली में चुवे लागल गगरी' बज रहा है जिसे प्रवेश लाल यादव और आम्रपाली दूबे ने गाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 फरवरी को यू ट्यूब पर डाला गया है वीडियो

     बिहार-यूपी में होली का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस मौके पर कई रिजीनल सिंगर्स के सॉन्ग्स आते हैं जो खूब सुने जाते हैं। आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।  इसे 1 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट भी आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें:   नोटबंदी का होली इफेक्‍ट, अब मोदी से 'पुरनकी बीवी' बंद करने की मांग

    देख चुके हैं एक लाख से ज्यादा लोग

    इस गाने को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बता दें यह पहली बार है कि किसी गाने से पहले उसका मेकिंग वीडियो रिलीज़ किया गया हैं। जिसे लोगों का काफी प्यार मिल रहा हैं। इस वीडियो को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने यू-ट्यूब पर पब्लिश किया है।
    बताया जा रहा है कि इस वीडियो को अभी शूट नहीं किया गया है। फिलहाल, इस गाने पर आम्रपाली और अक्षरा के डांस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
    छलकता हमरो जवनिया ए राजा की तर्ज पर है ये सॉन्ग
    इस गाने का ऑरिजिनल वर्जन छलकता हमरो जवनिया ए राजा है। ये गाना पवन सिंह और काजल राघवानी की फिल्म का है। ये गाना यू-ट्यूब पर अब तक करीब चार करोड़ बार देखा जा चुका है।
    आम्रपाली और अक्षरा हैं भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेज
     आम्रपाली जीटीवी के शो सात फेरे और मायका में भी काम कर चुकी हैं। आम्रपाली रहना है तेरी पलकों की छांव में टीवी शो में सुमन के किरदार में नजर आ चुकी हैं। साल 2014 में आम्रपाली दूबे ने भोजपुरी सिनेमा में एंट्री ली थी। आम्रपाली एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग भी करतीं हैं।
    पिछले साल होली में उनका पहला एलबम भी आया था। वहीं अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस और डांसर हैं। अक्षरा जीटीवी के शो काला टीका, सोनी के शो सूर्य पुत्र कर्ण में गांधारी के रोल में नजर आ चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें:  लालू पर छायी होली की मस्ती, गाया फाग तो झूम उठा माहौल