Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुरी की सनी लियोनी ने कुछ यूं सेलिब्रेट किया अपना बर्थ डे

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Fri, 03 Mar 2017 11:29 PM (IST)

    भोजपुरी की सनी लियोनी यानि सनी सिंह ने अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने बताया कि वो पढ़ाई के साथ ही एक्टिंग पर भी काफी ध्यान दे रही हैं।

    भोजपुरी की सनी लियोनी ने कुछ यूं सेलिब्रेट किया अपना बर्थ डे

    पटना [जेएनएन]। भोजपुरी फिल्मों की एक एक्ट्रेस ऐसी हैं, जो खुद को सनी लियोनी की कॉपी मानती हैं। वो सनी लियोनी को ही अपनी मेंटोर मानती हैं, उनसे वो इतनी ज्यादा प्रभावित हैं कि अपना नाम भी पल्लवी सिंह से सनी सिंह कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सन्नी सिंह ने रविवार को इंद्रा फिल्म इंटरनेशनल के ऑफिस में जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्हें इंडस्ट्री के कई लोगों ने बधाई दी। सन्नी भोजपुरी की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

    सबसे पहले भोजपुरी फिल्म 'लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा' में मैं पवन सिंह की साली बनी थी। फिल्म में वह हीरो और हिरोइन को मिलाने का काम करती हैं। उन्होंने फिल्म 'भोजपुरिया राजा' में सेकंड लीड रोल निभाया था।

    यह भी पढ़ें:  बॉलीवुड की मस्त गर्ल रवीना ने गुनगुनाया, 'नथुनिया पर गोली मारे', बेकाबू हुई भीड़

    दोस्तों ने बताया सनी लियोनी दिखती हो

    पल्लवी कहती हैं कि दोस्त और जानने वाले मुझसे कहते थे कि तुम सनी लियोनी जैसी दिखती हो। मैंने भी गौर किया तो यह सही पाया, फिर मैंने अपने लुक पर ध्यान दिया। इसके बाद मैंने अपना नाम बदलकर पल्लवी से सन्नी सिंह कर लिया। वो सनी लियोनी को ही कॉपी भी करती हैं।

    कई फिल्मों में किया आइटम सांग
    सन्नी ने बताया कि स्टोरी के अनुसार फिल्म में आइटम सांग भी करना पड़ता है। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं होती। फिल्म 'विधायक जी' और उड़िया फिल्म टाइगर में भी आइटम सांग कर चुकी हूं।
    पढ़ाई के दौरान फिल्म में काम करने का मिला मौका
    सन्नी ने बताया कि फिल्म में काम करने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी कर रही हूं। अभी बीकॉम फाइनल इयर में हूं। पढ़ाई के दौरान ही दोस्त कहते थे कि लुक अच्छा है तुमको फिल्मों में ट्राय करनी चाहिए। फिर मैंने प्रयास किया तो काम मिल गया और सिलसिला जारी है।

    यह भी पढ़ें: BSSC घोटाला: सुबूतों से छेड़छाड़, IAS सीके अनिल के खिलाफ वारंट