शहाबुद्दीन की पत्नी का बड़ा खुलासा, लालू का साथ देने का बदला ले रहे नीतीश
शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने आरोप लगाया है कि सीएम नीतीश उनके पति से 2005 में लालू प्रसाद का साथ देने का बदला ले रहे हैं। हिना ने कहा कि अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

पटना [वेब डेस्क]। सिवान के पूर्व सांसद व राजद नेता मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने कहा है कि 2005 में जब सात दिन वाली सरकार बनी थी, तब शहाबुद्दीन ने राजद को समर्थन दिया था। उसी का बदला निकालने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके पति की जमानत रद करवाकर जेल भेज दिया। इसके लिए डीएम-एसपी को हथियार बनाया गया, जो सरकार को कानू-व्यवस्था को लेकर गलत रिपोर्ट भेजते थे। हिना ने तंज कसा कि नीतीश कुमार को लगता था कि शहाबुद्दीन के बाहर आने पर बिहार में भय का माहौल पैदा हो गया है तो उनके जेल चले जाने पर क्या अमन-शांति का माहौल है।
हिना ने आरोप लगाया कि सिवान के डीएम व एसपी ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को गलत रिपोर्ट भेजी। यह शहाबुद्दीन को बदनाम करने की साजिश थी। अगर कानून-व्यवस्था खराब रहती तो लाखों लोग सीवान नहीं पहुंचते। क्या यहां आने वाले सभी लोग भयभीत थे।
सिवान के सांसद ओमप्रकाश यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए हिना ने कहा कि उनकी बयानबाजी तो शहाबुद्दीन से शुरू व उन्&भ्ख्द्भ;हीं पर खत्म होती है। लेकिन, शहाबुद्दीन के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने का उनका धंधा ज्यादा दिन नहीं चलने वाला। जनता विकास की बाट जो रही है और वे लोगों का ध्यान विकास से भटका कर शहाबुद्दीन की तरफ करने का नाटक कर रहे हैं। हिना ने कहा कि अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। शहाबुद्दीन लोगों के दिलों में हैं और रहेंगे। इंसाफ के लिए वे अपनी लड़ाई लड़ती रहेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।